शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तबाही का मंजर, सेंसेक्स 1414 अंक लुढ़का; निफ्टी 420 अंक टूटा; निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिक्री और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में भारी गिरावट आई।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 28, 2025 | 4:08 PM IST

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (28 फरवरी) को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिक्री और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में भारी गिरावट आई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज सुबह से ही दबाव में दिखा। यह 400 से ज्यादा अंक खुलकर 74,201 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73,141 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 1414 अंक या 1.90% गिरकर 73,198 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट में रहा। यह अंत में 420.35 अंक या 1.86% की बड़ी गिरावट लेकर 22,124.70 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज गिरावट की 3 बड़ी वजह?

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ऐलान किया कि मेक्सिको और कनाडा पर उनके प्रस्तावित टैरिफ 4 मार्च से प्रभावी होंगे। इसके अलावा, चीन को उसी तारीख से 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ एक महीने के लिए टाल दिया गया था। पहले यह समयसीमा 3 फरवरी को समाप्त हो रही थी। हालांकि, इस बारे में अनिश्चितता थी कि क्या ये टैरिफ वापस लगाए जाएंगे या नहीं।

2. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 27 फरवरी को शुद्ध रूप से 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कुल 1,727.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस साल अब तक एफआईआई ने 1,13,721 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जनवरी 2025 में विदेशी निवेशकों ने 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और फरवरी में उन्होंने अब तक 35,694 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं हैं।

3.  ब्रोडर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई। पूरे बाजार में बिकवाली के दबाव के कारण भारी गिरावट आई। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2.09 प्रतिशत गिरकर 317.3 अंक गिरकर 14,839.30 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.89 प्रतिशत गिरकर 933 अंक टूटकर 48,203.75 के निचले स्तर पर आ गया।

Also Read: SEBI के नए बॉस तुहिन कांत पांडे के सामने 11 तगड़ी चुनौतियां

निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजारों में शुक्रवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप शुक्रवार को गिरकर 3,84,09,701 करोड़ रुपये पर आ गया। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद यह 393,79,355 करोड़ रुपये रह गया।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की इस पुष्टि के बाद कि मेक्सिको और कनाडा से आयात पर शुल्क अगले सप्ताह से प्रभावी होगा। एशिआई बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

जापान का निक्केई 2.81 प्रतिशत नीचे था, जबकि टॉपिक्स 1.87 प्रतिशत फिसल गया। एएसएक्स 200 और कोस्पी क्रमशः 1.03 और 2.74 प्रतिशत नीचे थे। सीएसआई 300 भी 0.6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था।

अमेरिका में तीनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 1.59 प्रतिशत गिरकर 5,861.57 पर समाप्त हुआ, जो सप्ताह और महीने के लिए गिरावट की ट्रेंड को जारी रखता है।

First Published : February 28, 2025 | 3:45 PM IST