शेयर बाजार

Closing Bell: निगेटिव शुरुआत के बाद चढ़कर बंद हुआ बाजार; Sensex में 335 अंकों की तेजी, Nifty 22 हजार के पार

NSE Nifty-50 148.95 अंक ऊपर 22,146.65 पर बंद हुआ। आज यह इंट्रा डे कारोबार के दौरान 21,918 के निचले और 22,205 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 14, 2024 | 4:28 PM IST

Share Market Closing Today: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 14 मार्च को निगेटिव शुरुआत के बावजूद भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और IT शेयरों में उछाल की वजह से वापस ट्रैक पर आ गए और बढ़त के साथ बंद हुए।

S&P BSE Sensex जहां पिछले कारोबारी दिन में 72,761.89 पर बंद हुआ था, आज लाल निशान में 72,570.10 पर ओपन हुआ। कल के दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते गिरावट आई थी। 72,497.19 के लो-लेवल तक पहुंचने के बाद मार्केट में आज उछाल आया और यह इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान बीएसई पर 73,364.30 के हाई लेवल तक पहुंच गया।

इसी के साथ BSE संसेक्स 335.39 अंक की उछाल दर्ज करते हुए 73,097.28 पर बंद हुआ।

इसी तरह NSE निफ्टी 50 148.95 अंक ऊपर 22,146.65 पर बंद हुआ। आज यह इंट्रा डे कारोबार के दौरान 21,918 के निचले और 22,205 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

Top Gainers

निफ्टी-50 पर आज अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), हिंडाल्को (Hindalco), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और ONGC टॉप-5 स्टॉक्स रहे। जबकि, HCL Tech, कोल इंडिया औरर भारती एयरटेल ने भी शानदार उछाल दर्ज की।

Top Losers

Axis Bank, IndusInd Bank, Bajaj Finance, JSW Steel और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

BSE Midcap और स्मॉल कैप का क्या हाल

व्यापक सूचकांकों में देखा जाए तो बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) 2.3 फीसदी उछल गया, और स्मॉलकैप (smallcap) 3.1 फीसदी बढ़ गया। इसी तरह, अन्य शेयरों के अलावा रेलवे के शेयरों में मजबूत बढ़त की वजह से BSE के PSU और CPSE इंडेक्सों में 3 फीसदी तक की तेजी आई। IRFC (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए। इसी तरह IRCON 12 फीसदी से ज्यादा औऱ Texmaco Rail 16 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए हैं।

FIIs

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 4,595.06 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

एशियाई बाजारों में, सियोल (Seoul) और टोक्यो (Tokyo ) बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शंघाई (Shanghai ) और हांगकांग (Hong Kong) निचले स्तर पर बंद हुए।

यूरोपीय बाजार में ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 फीसदी चढ़कर 84.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

(With Input from PTI)

First Published : March 14, 2024 | 4:04 PM IST