शेयर बाजार

केबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश

केबल और वायर सेक्टर की ग्रोथ को पावर सेक्टर, इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs), डेटा सेंटर्स और रियल एस्टेट में सुधार जैसी नई कैटेगरी से बूस्ट मिल रहा है

Published by
आशुतोष ओझा   
Last Updated- September 29, 2025 | 11:27 AM IST

केबल और वायर (C&W) सेक्टर में दमदार मांग लगातार बनी हुई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सेक्टर पर ​अपनी रिपोर्ट में कहा कि केबल और वायर सेक्टर की ग्रोथ को मुख्य रूप से पावर सेक्टर, इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs), डेटा सेंटर्स और रियल एस्टेट में सुधार जैसी नई कैटेगरी से बूस्ट मिल रहा है। हालांकि निवेशकों ने हाल की तिमा​हियों में इस मांग की स्थिरता पर चिंता जताई थी, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि बुनियादी मांग अब भी मजबूत हैं।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, केबल एंड वायर इंडस्ट्री को मजबूत मांग का सपोर्ट मिल है। इनमें सड़क और रेलवे परियोजनाओं में निवेश के जरिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, पावर सेक्टर, विशेषकर रिन्यूएबल एनर्जी व T&D कैपेक्स में विस्तार, डेटा सेंटर्स एवं EVs जैसे नए क्षेत्र, और रियल एस्टेट और व्यक्तिगत हाउसिंग में लगातार बढ़ोतरी का समर्थ शामिल है।

प्रतिस्पर्धा पहले जितनी तेज नहीं

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठित प्रतिस्पर्धा की बात करें तो नए खिलाड़ियों जैसे UTCEM और अदाणी ग्रुप के प्रवेश के बावजूद सेक्टर में प्रतिस्पर्धा पहले जितनी तेज नहीं दिख रही। UTCEM ने स्पष्ट किया है कि उसका फिलहाल फरवरी 2025 में घोषित 1800 करोड़ रुपये की निवेश योजना से आगे निवेश बढ़ाने का इरादा नहीं है। इसी तरह, अदाणी ग्रुप के Praneetha Ecocables (Kutch Copper की JV) से जुड़े कोई ठोस नए निवेश की योजना सामने नहीं आई है।

कच्चे माल में तेजी से बढ़ा रेवेन्यू

रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, जो उपभोक्ताओं को पास-थ्रू की जाती है, ने C&W कंपनियों के रेवेन्यू को मजबूती दी है। पिछले महीने, कॉपर और एल्यूमिनियम की कीमतें लगभग 3% बढ़ीं। 2QFY26 में औसत कीमतें कॉपर और एल्यूमीनियम के लिए क्रमशः करीब 6%/9% QoQ और 10%/14% YoY बढ़ी। इसका असर वायर और केबल की कीमतों में करीब 3% और करीब 4-5% की बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल सकता है।

KEII अपग्रेड, POLYCAB पर BUY रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर की मजबूत मांग और कीमतों में बढ़ोतरी के चलते KEII का रेटिंग Neutral से अपग्रेड कर BUY कर दी है। साथ ही POLYCAB पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। इसके अलावा RRKABEL पर Neutral रेटिंग कायम है। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले कई वर्षों तक सेक्टर की मांग मजबूत बनी रहेगी और इससे कंपनियों के राजस्व और लाभ में सकारात्मक असर दिखाई देगा।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : September 29, 2025 | 11:27 AM IST