शेयर बाजार

एक्सपायरी का दिन बदलने से BSE का शेयर 1.2% लुढ़का, बाजार हिस्सेदारी घटने की आशंका

गोल्डमैन सैक्स का कहना कि बीएसई की बाजार भागीदारी सितंबर 2025 तक मौजूदा 24 फीसदी से घटकर करीब 21 फीसदी रह सकती है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 18, 2025 | 10:37 PM IST

बीएसई के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट आई। एक्सचेंज ऑपरेटर की वीकली एक्सपायरी का दिन बदलकर गुरुवार किए जाने की वजह से इस शेयर पर यह दबाव देखने को मिला। बीएसई का शेयर 1.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ। विश्लेषकों को कहना है कि यह एक्सपायरी संबं​​धित इस बदलाव की वजह से बीएसई को प्रतिस्पर्धी एनएसई के हाथों अपनी बाजार भागीदारी गंवानी पड़ेगी।

बीएसई ने मंगलवार देर रात कहा कि वह बाजार नियामक से मंजूरी मिलने के बाद 1 सितंबर से शुरू होने वाले अपने साप्ताहिक इक्विटी डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी के दिन को अब गुरुवार कर देगा, जबकि बड़े गैर-सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी एनएसई अपने एक्सपायरी शेड्यूल को गुरुवार से मंगलवार को स्थानांतरित करेगा गोल्डमैन सैक्स का कहना कि बीएसई की बाजार भागीदारी सितंबर 2025 तक मौजूदा 24 फीसदी से घटकर करीब 21 फीसदी रह सकती है।’

First Published : June 18, 2025 | 10:07 PM IST