Realty Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (2 जनवरी) को जोरदार तेजी देखने को मिली। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स (Sensex) एक हजार से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी50 भी मजबूती दिखाते हुए 24 हजार के स्तर को पार कर गया। हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को परेशान किया है जिससे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी-50 अपने 52 वीक हाई से अभी भी 7% से ज्यादा गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। मीडियम/प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री और मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) जनरेशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर खरीदारी की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अफोर्डेबल सेगमेंट से मीडियम और प्रीमियम जैसे नए सेगमेंट में एंट्री के रणनीतिक बदलाव से सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर मजबूत दिखाई दे रहा है।
रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 2000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर पिछले एक महीने में 3% से ज्यादा बढ़ चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 49.80% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 11.10% चढ़ा है।
सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर गुरुवार (2 जनवरी) को 1393 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 44% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शेयर का 52 वीक हाई 1,645 रुपये और लो 926 रुपये है जबकि मार्केट कैप 19,573 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सिग्नेचर ग्लोबल प्रीमियम परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हमें उम्मीद है कि इससे कंपनी को FY24-27 के दौरान बुकिंग में 35% CAGR का फायदा मिलेगा और ग्रोथ की गति बनी रहेगी।
ब्रोकरेज के मुताबिक, मजबूत प्री-सेल्स ग्रोथ से कैश फ्लो, रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी जैसे प्रमुख पैरामीटर्स में ऑपरेशंस में तेजी से वृद्धि होगी। इससे कंपनी की एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी और भविष्य की ग्रोथ क्षमता में भरोदा बढ़ेगा।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमने नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) फार्मूला के आधार सिग्नेचर ग्लोबल की तीन करोड़ स्क्वायर फीट (लेटेस्ट लॉन्च समेत) की मौजूदा प्रोजेक्ट पाइपलाइन पर स्टॉक का वैल्यूएशन किया है। यह प्रोजेक्ट्स करीब 15 हजार करोड़ रुपये के हैं। इन सब पहलुओं को देखते हुए हम 2000 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दोहराते हैं, जो करीब 50% का अपसाइड रिटर्न बनता है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)