facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

एक साल में 50% चढ़ चुके Reality Stock को ब्रोकरेज ने बनाया 2025 का Top Pick, कहा- खरीदें, 50% मिल सकता है रिटर्न

मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) जनरेशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- January 02, 2025 | 3:12 PM IST
Realty Stock Signature Global India

Realty Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (2 जनवरी) को जोरदार तेजी देखने को मिली। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स (Sensex) एक हजार से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी50 भी मजबूती दिखाते हुए 24 हजार के स्तर को पार कर गया। हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को परेशान किया है जिससे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी-50 अपने 52 वीक हाई से अभी भी 7% से ज्यादा गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। मीडियम/प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री और मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) जनरेशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर खरीदारी की सलाह दी है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अफोर्डेबल सेगमेंट से मीडियम और प्रीमियम जैसे नए सेगमेंट में एंट्री के रणनीतिक बदलाव से सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर मजबूत दिखाई दे रहा है।

Signature Global: टारगेट प्राइस 2000| रेटिंग: BUY| अपसाइड रिटर्न 48%|

रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 2000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर पिछले एक महीने में 3% से ज्यादा बढ़ चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 49.80% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 11.10% चढ़ा है।

सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर गुरुवार (2 जनवरी) को 1393 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 44% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शेयर का 52 वीक हाई 1,645 रुपये और लो 926 रुपये है जबकि मार्केट कैप 19,573 करोड़ रुपये है।

Signature Global: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सिग्नेचर ग्लोबल प्रीमियम परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हमें उम्मीद है कि इससे कंपनी को FY24-27 के दौरान बुकिंग में 35% CAGR का फायदा मिलेगा और ग्रोथ की गति बनी रहेगी।

ब्रोकरेज के मुताबिक, मजबूत प्री-सेल्स ग्रोथ से कैश फ्लो, रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी जैसे प्रमुख पैरामीटर्स में ऑपरेशंस में तेजी से वृद्धि होगी। इससे कंपनी की एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी और भविष्य की ग्रोथ क्षमता में भरोदा बढ़ेगा।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमने नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) फार्मूला के आधार सिग्नेचर ग्लोबल की तीन करोड़ स्क्वायर फीट (लेटेस्ट लॉन्च समेत) की मौजूदा प्रोजेक्ट पाइपलाइन पर स्टॉक का वैल्यूएशन किया है। यह प्रोजेक्ट्स करीब 15 हजार करोड़ रुपये के हैं। इन सब पहलुओं को देखते हुए हम 2000 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दोहराते हैं, जो करीब 50% का अपसाइड रिटर्न बनता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 2, 2025 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट