शेयर बाजार

₹68 के Metal Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 36% अपसाइड के लिए दी BUY रेटिंग; हाई से 27% नीचे कर रहा ट्रेड

एंटिक ब्रोकिंग ने पीएसयू कंपनी (NMDC Limited) पर अपनी 'BUY' रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 94 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 28, 2025 | 3:57 PM IST

Stock to buy: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (28 मार्च) को कमजोरी देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ समयसीमा नजदीक आने के साथ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों से आयात पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, इससे पहले पिछले हफ्ते बाजार में जोरदार रिकवरी आई जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है। मार्केट में रिकवरी के संकेतों के बीच बाजार के जानकारों का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश फिलहाल बेहतर ऑप्शन है।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने चीन से स्टील के आयात पर सेफगार्ड लगाने के प्रस्ताव को देखते हुए मेटल स्टॉक एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited) को खरीदने की सलाह दी है।

NMDC: टारगेट प्राइस ₹94| रेटिंग BUY| अपसाइड 36%|

एंटिक ब्रोकिंग ने पीएसयू कंपनी (NMDC Limited) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 94 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 36% का अपसाइड दिखा सकता है। एनएमडीसी के शेयर गुरुवार को 68 रुपये पर बंद हुए। शुक्रवार को यह 0.86% चढ़कर कारोबार कर रहे थे।

एनएमडीसी का शेयर अपने हाई से 27% टूटने के बाद पिछले एक महीने में 10.73% चढ़ गया है। हालांकि, शेयर में पिछले छह महीने में 12% की गिरावट आई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 95.35 रुपये और 52 वीक लो 59.70 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 60,777.83 करोड़ रुपये है।

क्यों खरीदें NMDC?

ब्रोकरेज के अनुसार, मार्च 10 2025 से 21 मार्च, 2025 तक ट्रेड यूनियनों द्वारा जानबूझकर काम की गति धीमी करने के कारण एनएमडीसी का चौथी तिमाही का आयरन ओर (Iron Ore) उत्पादन प्रभावित हो सकता है। हालांकि, सामान्य परिचालन बहाल होने और फ्लैट स्टील उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव से घरेलू स्टील उत्पादन और आयरन ओर की मांग को समर्थन मिलेगा। इससे वॉल्यूम में सुधार की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अक्टूबर 2024 में दो बार मिलाकर प्रति टन 1,000 रुपये की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एनएमडीसी ने जनवरी 2025 में लंप्स और फाइंस दोनों की कीमतों में सिर्फ 350 रुपये प्रति टन की कटौती की है। घरेलू स्टील कीमतों में बढ़ोतरी के चलते घरेलू आयरन ओर की कीमतों को समर्थन मिलने की संभावना है। फाइंस की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में लगभग 42% की डिस्काउंट पर हैं, जो लॉन्ग टर्म एवरेज लेवल 42.1% के आसपास है।

एंटिक ब्रोकिंग ने कहा कि अप्रैल-फरवरी 2025 के दौरान 11% की सालाना प्रोविजनल ग्रोथ के साथ डिमांड मजबूत बनी हुई है। निकासी क्षमता में सुधार और घरेलू स्टील की मजबूत मांग से वित्त वर्ष 2026 से बिक्री वॉल्यूम में तेजी आने की संभावना है। वित्त वर्ष 2026 के अंत तक कंपनी के पास अनुमानित ग्रॉस कैश और कैश इक्वीवेलेंट्स 15,300 करोड़ रुपये होगी, जो वर्तमान मार्केट कैप का लगभग 25% है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य अगले 5-6 वर्षों में आक्रामक पूंजीगत व्यय योजना के तहत अपनी उत्पादन क्षमता को वित्त वर्ष 2027 तक सालाना 6 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2031 तक सालाना 10 करोड़ न टन तक पहुंचाना है। ब्रोकरेज ने कहा कि हम कंपनी की मजबूत परिचालन क्षमता, शुद्ध नकदी की स्थिति और विस्तार योजनाओं को लेकर पॉजिटिव हैं। साथ हीअपनी ‘खरीदें’ (BUY) रेटिंग को दोहराते हैं और वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित EV/EBITDA के 6 गुना के लक्ष्य मल्टिपल पर 94 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय करते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 28, 2025 | 3:57 PM IST