शेयर बाजार

Bonus, Stock Split, Dividend: Angel one से लेकर Havells तक, अगले हफ्ते ये 11 स्टॉक रहेंगे एक्स-डेट पर; ऐसे उठा सकते हैं फायदा

एंजेल वन, हैवेल्स इंडिया, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, बीएन राठी सिक्योरिटीज समेत 11 कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते में एक-डेट पर रहेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 17, 2025 | 3:23 PM IST

Bonus, Stock Split, Dividend: शेयर बाजार में 20 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 11 कंपनियों के शेयर कॉर्पोरेट एक्शन्स की वजह से एक्स-डेट पर रहेंगे। इसी के साथ जनवरी का तीसरा हफ्ता भी स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर, डिविडेंड और राइट्स इश्यू से भरा रहेगा।

बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, एंजेल वन, हैवेल्स इंडिया, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, बीएन राठी सिक्योरिटीज समेत 11 कंपनियों के शेयर 20 जनवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में एक-डेट पर रहेंगे।

क्या होता है एक्स-डेट ? (What is ex-date?)

जब इक्विटी शेयर का प्राइस अगले डिविडेंड पेयआउट को दिखाने के लिए एडजस्ट होता है, उसे एक-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के रूप में जाना जाता है। कोई शेयर जब एक्स-डिविडेंड बन जाता है, तो उस दिन से उसके अगले डिविडेंड पेयआउट का वैल्यू आगे नहीं चलता है। डिविडेंड उन सभी शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं।

इन कंपनियों का आएगा डिविडेंड

एंजेल वन, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर, हैवेल्स इंडिया, डीसीएम श्रीराम, मास्टेक, विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

ये कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का ऐलान

इसके अलावा ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, नवा और इंसोलेशन एनर्जी स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। बीएन राठी सिक्योरिटीज स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने दोनों के लिए एक्स-डेट पर रहेंगे।

Angel One dividend record date

स्टॉकब्रोकिंग और इससे जुडी सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली एंजेल वन के शेयर मंगलवार (21 जनवरी) को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ शेयरहोल्डर्स के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी (मंगलवार) तय की है।

Bhansali Engineering Polymers, Havells India

भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स और हैवेल्स इंडिया के शेयर भी अगले हफ्ते बुधवार (22 जनवरी) को एक्स-डेट पर रहेंगे। भंसाली इंजीनियरिंग ने 1 रुपये और हैवेल्स इंडिया ने 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इन दोनों की रिकॉर्ड 22 जनवरी तय की गई है।

Mastek, Waaree Renewable Technologies

इसके अलावा मास्टेक और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीस के शेयर भी 24 जनवरी को एक्स-डेट पर रहेंगे। मास्टेक ने 7 रुपये और वारी रिन्यूएबल ने 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी तय की गई है।

DCM Shriram, Vidhi Specialty Food

डीसीएम श्रीराम के शेयर 24 जनवरी, 2025 को एक-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 18 जनवरी, 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक में “फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड और प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर, यदि कोई हो, के भुगतान पर विचार किया जाएगा।” ,

इसी तरह, विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रेडिएंट्स के बोर्ड की बैठक सोमवार (20 जनवरी) को होगी। इसमें फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड, यदि कोई हो, पर विचार करें और घोषणा की जायेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शुक्रवार (24 जनवरी) इसके लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की गई है।

इन कंपनियों ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

इसके अलावा ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सोल्यूशंस, नावा, इन्सुलेशन एनर्जी (Insolation Energy), बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयर भी स्टॉक-स्प्लिट की वजह से एक्स-डेट पर रहेंगे।

First Published : January 17, 2025 | 3:23 PM IST