शेयर बाजार

एक के साथ 1 शेयर फ्री दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट करीब; एक हफ्ते में 24% चढ़ा शेयर, ₹50 से कम है भाव

कैपिटल ट्रेड लिंक्स ने रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ''कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 2 अप्रैल, 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है।'

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 25, 2025 | 11:21 AM IST

Bonus Share: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस (NBFC) सेक्टर की माइक्रोकैप कंपनी कैपिटल ट्रेड लिंक्स (Capital Trade Links) ने अपने निवेशकों को 1 के साथ 1 बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि निवेशकों को उनके पास मौजूद हर शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेगा।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए जाएंगे। यदि आपके पास 1 शेयर है, तो आपको 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट पर बोनस शेयर मिलेंगे। कंपनी को इस कदम से शेयरधारिता में वृद्धि होने तथा निवेशकों का विश्वास मजबूत होने की उम्मीद है।

कैपिटल ट्रेड लिंक्स ने सोमवार को रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 2 अप्रैल, 2025 रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है। कंपनी के बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की अनुमानित डेट गुरुवार, 03 अप्रैल, 2025 है।”

कैपिटल ट्रेड लिंक्स शेयर हिस्ट्री

कैपिटल ट्रेड लिंक्स का शेयर अपने हाई से 35% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 7.40% और एक हफ्ते में 25% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 14.21% टूटा है। शेयर एक साल में 4.24% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 65.64 रुपये जबकि 52 वीक लो 31.03 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 274.84 करोड़ रुपये है।

ALSO READ | 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल; एक महीने में 50% चढ़ चुका है शेयर

क्या होता है बोनस शेयर?

बोनस शेयर उन शेयरहोल्डर्स को जारी किये जाते है, जिनके पास पहले से ही उस कंपनी के शेयर्स होते हैं। बोनस यानी कि एक तरह का एक्स्ट्रा शेयर जिसे कंपनी जारी करती है और अपने शेयरहोल्डर्स को मुफ्त में देती है। वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन तक कंपनी के रजिस्टर में आपका नाम शेयर होल्डर के रूप में दर्ज होना जरूरी है। मतलब, अगर आपने 25 मार्च से पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं और आपके डीमैट अकाउंट में वो शेयर हैं, तो आप डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

First Published : March 25, 2025 | 11:21 AM IST