शेयर बाजार

Budget से पहले L&T, Hero Moto, HUL, IRFC समेत इन शेयरों पर रखें पैनी नजर, करा सकते हैं बंपर कमाई

Budget से पहले स्टॉक मार्केट के निवेशकों की नजर सरकार के सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले इंफ्रास्ट्रक्चर समेत ग्रामीण विषयों पर टिकी हुई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 31, 2024 | 2:56 PM IST

Stocks to Watch Before Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल यानी 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले स्टॉक मार्केट के निवेशकों की नजर सरकार के सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले इंफ्रास्ट्रक्चर समेत ग्रामीण विषयों पर टिकी हुई है। आज हम उन शेयरों और सेक्टर की बात करेंगे जिसमें बजट से सम्बंधित घोषणाओं के बाद हलचल देखने को मिल सकती है।

इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure)

एलएंडटी (L&T), पीएनसी इंफ्राटेक, डालमिया भारत, एस्ट्रल, टाटा पावर (Tata Power) और सीईएससी शेयरखान की टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर पसंद हैं।

Havells, RR Kabel, Ultracab: निर्मल बैंग के अनुसार, केबल और स्विच कंपनियों को हाउसिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलने से फायदा मिलने की उम्मीद है।

ग्रामीण और उपभोग सेक्टर

Hero MotoCorp, M&M, Escorts Kubota, HUL, ITC, Dabur: शेयरखान के अनुसार, दोपहिया और कंस्यूमर से जुड़ी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है। बजट में खपत को बढ़ावा देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों को समर्थन बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में बिकवाली, Sensex-Nifty में गिरावट

रेलवे (Railways)

 IRFC, RVNL, IRCTC, Titagarh: निर्मल बंग के अनुसार, एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक 40 प्रतिशत वार्षिक खर्च वृद्धि के बाद बजट में रेलवे क्षेत्र का आवंटन मजबूत बना रहेगा।

सीमेंट और कंस्ट्रक्शन (Cement and construction)

Ultratech Cement, Ambuja Cement, ACC, Ahluwalia Contracts, Dilip Buildocn, IRB Infra: सड़क, राजमार्ग निर्माण और आवास पर निरंतर खर्च से इस क्षेत्र में संबंधित शेयरों को लाभ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Indian Stock Market: बेंचमार्क सूचकांकों के मुकाबले भारतीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट

डिफेन्स (Defence)

BEL, BHEL, HAL, Mishra Dhatu Nigam, Astra Micra, BDL, Paras Defence: नुवामा इंस्ट इक्विटीज को उम्मीद है कि आरएंडडी, ड्रोन, एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए उच्च आवंटन के साथ डिफेन्स संबंधी कैपेक्स यानी पूंजीगत खर्च में सालाना 5-8 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

First Published : January 31, 2024 | 2:56 PM IST