शेयर बाजार

Axis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भाव

Axis Bank Share: ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही के दौरान 1,231 करोड़ रुपये की वन टाइम प्रोविजनिंग ने प्रॉफिटेबिलिटी पर असर डाला। लेकिन बाकी सभी पैरामीटर्स उम्मीद से बेहतर रहे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 16, 2025 | 12:19 PM IST

Axis Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई। बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 26 फीसदी घटकर 5,090 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,918 करोड़ रुपये था। मुनाफे में गिरावट के बीच ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक स्टॉक पर अलग-अलग राय दी है। उनका कहना है कि तिमाही के दौरान 1,231 करोड़ रुपये की वन टाइम प्रोविजनिंग ने एक्सिस बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी पर असर डाला। लेकिन बाकी सभी पैरामीटर्स उम्मीद से बेहतर रहे।

Axis Bank Share पर Jefferies का टारगेट प्राइस: ₹1,430

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,430 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 1,370 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। एक्सिस बैंक के शेयर बुधवार को 1169 रुपये पर बंद हुए।

जेफरीज का मानना है कि आरबीआई की तरफ से अनिवार्य की गई प्रोविजनिंग बैंक के लिए नेगेटिव है। हालांकि कई अन्य पहलू सकारात्मक हैं। इनमें स्लिपेज में कमी और कोर क्रेडिट कॉस्ट में सुधार शामिल हैं। जेफरीज को एक्सिस बैंक का मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है और उसने बेहतर कोर ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए अपनी आय के अनुमान में हल्का बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें: HDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ाया

Axis Bank Stock पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस: ₹1,300

मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर अपनी ‘Neutral’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 11 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एक्सिस बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफि उम्मीद के मुताबिक रहा। आरबीआई की सलाह पर की गई एकमुश्त प्रोविजनिंग से बैंक के नेट लाभ पर असर पड़ा। तिमाही आधार पर बैंक का मार्जिन 7 बेसिस पॉइंट घटा। मैनेजमेंट का कहना है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन तीसरी तिमाही में निचले स्तर पर पहुंच सकता है। एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। जीएनपीए और एनएनपीए रेश्यो बेहतर हुए हैं और स्लिपेज में कमी आई है। यह सुधार कोर और टेक्निकल स्लिपेज दोनों में कमी की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें: ICICI Lombard share: Q2 नतीजों के बाद 8% उछला शेयर; ब्रोकरेज ने अपग्रेड कर ‘BUY’ की रेटिंग; ₹2300 का दिया टारगेट

Axis Bank Share पर Bernstein का टारगेट प्राइस: ₹1,250

बर्नस्टीन ने एक्सिस बैंक पर अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही शेयर पर 1250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव 1169 रुपये से 7 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि स्लिपेज में कमी और कार्ड ऐडिशन में सुधार जैसे बेहतर बुनियादी रुझान यह संकेत देते हैं कि एसेट क्वालिटी पर दबाव अब अपने निचले स्तर के करीब हो सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि क्रेडिट कॉस्ट ऊंचे स्तर पर रहे। हालांकि एग्री लोन पर की गई एकमुश्त प्रोविजनिंग के कारण ये पिछले तिमाहियों की तुलना में कम थे। साथ ही, यह ट्रेंट आने वाले तिमाहियों में उलट सकती है यानी सुधार देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Tech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?

कैसे रहे Axis Bank Q2 नतीजे?

एक्सिस बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 26 फीसदी घटकर 5,090 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,918 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 13,744 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 13,483 करोड़ रही थी।

एक्सिस बैंक की परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 10,413 करोड़ रुपये रह गई। बैंक की सितंबर, 2025 के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) 1.46 फीसदी रहीं। वहीं नेट एनपीए 0.44 फीसदी रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 0.34 फीसदी था।

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, “इस तिमाही में, हमने एक संस्था के रूप में खुद को लगातार चुनौती दी ताकि वास्तविक प्रगति हासिल की जा सके। डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने से लेकर क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने और उद्यमियों को सशक्त बनाने तक, हमारे इनोवेशन वास्तविक जरूरतों को सटीकता और पैमाने के साथ पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।”

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : October 16, 2025 | 12:03 PM IST