facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

₹40 टच करेगा ये Bank Share! नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, दौड़ने को तैयार

Bank Share to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइवेट बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में तेजी से सुधार हुआ है।

Last Updated- July 21, 2025 | 4:24 PM IST
Bank share
Representational Image

Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर के बैंक साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के स्टॉक में आगे तेजी का मूवमेंट देखने को मिल सकता है। पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities इस बैंक शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइवेट बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में तेजी से सुधार हुआ है। ​साउथ इंडियन बैंक का नेट प्रफिट 10 फीसदी उछला है। हालांकि, सोमवार (21 जुलाई) के कारोबार में स्टॉक में मुनाफा वसूली देखने को मिली और इंट्राडे में यह 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। लंबी अव​धि में शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बैंक ने दमदार रिटर्न दिया है। 3 साल में स्टॉक करीब 300 फीसदी उछल चुका है।

South Indian Bank: ₹40 तक जाएगा भाव

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने साउथ इंडियन बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 40 रुपये रखा है। शुक्रवार को स्टॉक 30 रुपये पर बंद हुआ ​था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 34 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। बीते 3 और 5 साल में स्टॉक करीब 300 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 7 फीसदी रहा है। 2025 में अबतक स्टॉक 15 फीसदी उछल चुका है। BSE पर इस स्मालकैप बैंक शेयर का 52 हफ्ते का हाई 32.27 रुपये और लो 22.12 है। बैंक का मार्केट कैप 7,624 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

South Indian Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज का कहना है कि साउथ इंडियन बैंक के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। बैंक का मुनाफा करीब 320 करोड़ रुपये रहा। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में तेज सुधार हुआ है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में दबाव के बावजूद बैंक ने लगातार 8वीं तिमाही करीब 1 फीसदी का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बरकरार रखा है। बैंक ने अपने बंपर ट्रेजरी गेन (करीब 75 बेसिस प्वाइंट एसेट्स का) का बेहतर इस्तेमाल प्रोविजन कवर रेशियो (PCR) बढ़ाने (करीब 700 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 79% तक) और नेट एनपीए को घटाकर 68 बेसिस प्वाइंट करने में किया है। इससे आगे अच्छी प्रॉफिटेबिलिटी की संभावना मजबूत हुई है।

ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की कोर एमएसएमई ग्रोथ में तेजी NIM/RoA प्रोग्रेसन और स्टॉक की री-रेटिंग के लिए अहम है। SIB की लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत है। हालांकि, मौजूदा लोन मिक्स FY25–27E के दौरान कुल सालाना ग्रोथ को लगभग 12% तक सीमित रख सकता है। बैंक का CET 1 अनुपात 18.25 फीसदी पर मजबूत बना हुआ है।

South Indian Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे

साउथ इंडियन बैंक का पहली तिमाही (Q1FY26) में मुनाफा 10 फीसदी उछलकर 322 करोड़ रुपये हो गया। ​पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 294 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 2,984 करोड़ रुपये हो गई। जो एक साल पहले की जून तिमाही में 2,736 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से इनकम 2,362 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी 2,314 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

जून 2025 तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 3.15 फीसदी पर गया। जून 2024 ​ तिमाही में यह 4.50 पफीसदी पर था। वहीं, नेट एनपीए या बैड लोन 1.44 फीसदी घटकर 0.68 फीसदी (YoY) पर आ गया।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 21, 2025 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट