शेयर बाजारों में रौनक फिर से लौटने लगी है। आज यानी 16 फरवरी को लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के कुछ ही घंटों में निफ्टी-50 इंडेक्स 22,000 के लेवल को पार कर गए। इस बीच, आज जिस सेक्टर का बाजार में सबसे ज्यादा बोलबाला रहा उसमें ऑटो सेक्टर टॉप में शामिल रहा। आज के दिन NSE पर ऑटो सेक्टर के शेयरों में 2.30 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
बाजार में टॉप परफॉर्मर की बात की जाए तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M), Bajaj Auto, Maruti, Tata Motors और Hero Motocorp ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए टॉप-10 में अपना स्थान बनाए रखा। इस लिहाज से देखा जाए तो आज की टॉप-10 परफॉर्मेंस वाली कंपनियों में आधी कंपनियां ऑटो सेक्टर की थी यानी 10 में से 5 या 50 फीसदी।
इन 5 कंपनियों में से 3 कंपनियों ने आज 51 सप्ताह के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। आज ही जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी फोक्सवैगन (Volkswagen) के साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की डील के बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी आ गई और वे 52 सप्ताह (1 साल) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी का उछाल मारते हुए NSE पर 1,864.65 के स्तर पर पहुंच गए। बता दें कि आज हुई डील के मुताबिक, फोक्सवैगन महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रमुख कंपोनेंट्स उपलब्ध कराएगी।
हालांकि बाद में M&M के शेयरों में पहले के मुकाबले मामूली गिरावट आई और इसके शेयर 4.13 की बढ़त दर्ज करते हुए 1,838 रुपये पर बंद हुए।
M&M के अलावा आज का दिन Bajaj Auto और Maruti Suzuki India के लिए भी काफी खुशी भरा रहा। दोनों कंपनियों के शेयरों ने आज 1 साल के रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त बढ़त दर्ज की।
इंट्रा डे ट्रेड के दौरान Bajaj Auto के शेयर 8,455.45 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर NSE पर 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 8,344 रुपये पर बंद हुए। वहीं, Maruti के शेयर भी 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तड़ते हुए 11,480 रुपये पर पहुंच गए। Maruti के शेयर आज 1.88 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,298.65 रुपये पर बंद हुए।
Hero Motocorp के शेयरों में आज बेहतर बढ़त देखने को मिली। NSE पर इसके शेयर 1.70 फीसदी की उछाल के साथ 4,898.90 रुपये पर बंद हुए। वहीं, Tata Motors के भी शेयर 1.94 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 938.40 रुपये पर बंद हुए।