शेयर बाजार

एडवेंट ने बेचा एबी कैपिटल का 0.9 फीसदी हिस्सा, NSE को इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स की मंजूरी मिली

प्राइवेट इक्विटी फर्म ने 2.34 करोड़ शेयर 242.65 रुपये के भाव पर बेचकर 568 करोड़ रुपये जुटाए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 11, 2025 | 9:52 PM IST

एडवेंट इंटरनैशनल की सहायक जोमेई इन्वेस्टमेंट्स ने बुधवार को आदित्य बिड़ला कैपिटल की 0.9 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेच दी। प्राइवेट इक्विटी फर्म ने 2.34 करोड़ शेयर 242.65 रुपये के भाव पर बेचकर 568 करोड़ रुपये जुटाए। खरीदारों में मिरे ऐसेट म्युचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ और एचएसबीसी एमएफ शामिल हैं। आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 1.5 फीसदी बढ़कर 246 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 के आखिर में जोमेई के पास बिड़ला समूह के फर्म की 3.84 फीसदी हिस्सेदारी थी।

एनएसई को इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स की मंजूरी मिली

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑप इंडिया को बाजार नियामक सेबी से मासिक इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स अनुबंध पेश करने की मंजूरी मिल गई। मासिक अनुबंध की पेशकश के साथ एनएसई का इरादा बाजार के प्रतिभागियों को बिजली की कीमत में उतारचढ़ाव के खिलाफ हेजिंग का प्रभावी हथियार मुहैया कराना है, साथ ही बिजली क्षेत्र के लिए और ज्यादा सटीक कीमत का संकेत मिल सकेगा। एनएसई ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

First Published : June 11, 2025 | 9:52 PM IST