Adani Ports Q4 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने गुरुवार (1 मई) को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। अदाणी पोर्ट्स ने फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड (Dividend) की भी सिफारिश की है।
अदाणी पोर्ट्स ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: Tata Group की कंपनी Q4 रिजल्ट्स के साथ करेगी डिविडेंड का ऐलान, बोर्ड मीटिंग की तारीख हुई फाइनल
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की भी घोषणा कर है। अदाणी पोर्ट्स ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने कहा, ‘”बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 7 रुपये (350%) के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। यह सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।”
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने डिविडेंड प्राप्त करने के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स फाइनल तय करने को लेकर रिकॉर्ड डेट का भी एलान कर दिया है। कंपनी ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 13 जून 2025 तय की है।
ये भी पढ़ें: Ather Energy IPO: जल्द फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, GMP से मिल रहे फ्लैट संकेत; यहां चेक करें स्टेटस
अदाणी पोर्ट्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे। कंस्ट्रक्शन गतिविधि के लिए सीजनल मजबूत तिमाही के दौरान माल परिवहन वॉल्यूम में तेजी आई। देश के सबसे बड़े निजी पोर्ट ऑपरेटर का मार्च तिमाही में मुनाफा 3014 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के एवरेज अनुमान 2571 करोड़ रुपये से ज्यादा है।