शेयर बाजार

सर्किट फिल्टर में बदलाव के बाद चढ़े अदाणी ग्रुप के शेयर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 07, 2023 | 11:40 PM IST

स्टॉक एक्सचेंजों की तरफ से रोजाना कीमत दायरे में बदलाव के कारण अदाणी समूह के शेयरों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। अदाणी पावर के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल आई जबकि दो अन्य कंपनियों की बढ़त 1 से 2.5 फीसदी के दायरे में रही। कीमत दायरे में बदलाव वाले चारों शेयरों में सिर्फ अदाणी ग्रीन ही 0.75 फीसदी टूटकर 985.45 रुपये पर बंद हुआ।

बुधवार से अदाणी पावर के सर्किट की सीमा 5 फीसदी से 20 फीसदी कर दी गई है, वहीं अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर और अदाणी ग्रीन के लिए यह बदलाव 5 फीसदी से 10 फीसदी कर दिया गया है।

सर्किट फिल्टर के जरिये स्टॉक एक्सचेंज किसी शेयरों में रोजाना की घटबढ़ व भागीदारी को सीमित करते हैं ताकि कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी व गिरावट को रोका जा सके। जब कीमत सर्किट की सीमा पर पहुंच जाती है तो शेयर की कीमतें इससे ऊपर या नीचे नहीं जा सकती।

Also read: मई में बढ़े 21 लाख नए डीमैट अकाउंट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची कुल संख्या

ऐक्सिस बैंक का एमकैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार

ऐक्सिस बैंक का बाजार पूंजीकरण (mcap) बुधवार को पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। निजी क्षेत्र के इस बैंक का शेयर 0.9 फीसदी चढ़कर 977 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऐक्सिस बैंक अब भारत की 17वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है और HDFC Bank, ICICI Bankव SBI के बाद सबसे मूल्यवान बैंक है। इस कैलेंडर वर्ष में ऐक्सिस बैंक का शेयर 4.6 फीसदी चढ़ा है, जो निफ्टी बैंक इंडेक्स में हुई 3 फीसदी की बढ़ोतरी से ज्यादा है।

First Published : June 7, 2023 | 7:12 PM IST