बाजार

Share Market Today: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 61 हजार के स्तर पर फिसला, निफ्टी 18000 के करीब

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 24, 2023 | 9:48 AM IST

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर आज यानी 24 मई को ब्रेक लग गया है। BSE सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 61750 के पास कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18300 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

बुधवार को SGX Nifty 50 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 18,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार रातोंरात गिरावट के साथ बंद हुए क्योंकि डेट सीलिंग को लेकर हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 में 1 फीसदी तक की गिरावट आई।

एशिया-प्रशांत बाजारों में भी आज सुबह नकारात्मक चाल देखने को मिली, क्योंकि Nikkei 225, Kospi, Topix, और एसएंडपी 200 इंडेक्स में 0.7 फीसदी तक की गिरावट आई।

घरेलू बाजार की बात करें तो, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के परिणाम, कच्चे तेल की कीमतें और रुपये की चाल बाजार के सेंटीमेंट्स को प्रभावित करेगी।

आज इन कंपनियों की चौथी तिमाही के आएंगे नतीजे

अबन ऑफशोर, एप्टेक, अशोका बिल्डकॉन, एटलस साइकिल, अवंती फीड्स, बायर क्रॉपसाइंस, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कमिंस, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, गुजरात पिपावाव पोर्ट, हिंडाल्को, आईसीआरए, इंडिया सीमेंट्स, इरकॉन इंटरनेशनल, आईटीडीसी, जेबी केमिकल्स, लक्ष्मी मशीन वर्क्स, एलआईसी ऑफ इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम, नोएडा टोल ब्रिज, नायका, ऑयल इंडिया, फीनिक्स मिल्स, संघवी मूवर्स, त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी, टीएन न्यूज प्रिंट, टीटागढ़ वैगन्स, वीनस पाइप्स और वंडरला हॉलीडे कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बुधवार को चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

23 मई को कारोबार के अंतिम समय में उतार-चढ़ाव से तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से नीचे आ गया और अंत में 18.11 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 281.51 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.60 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 18,348 अंक पर बंद हुआ।

First Published : May 24, 2023 | 8:46 AM IST