बाजार

Share Market Today:बढ़त पर खुला बाजार, नए लाइफ टाइम हाई पर निफ्टी, सेंसेक्स में भी 100 से ज्यादा अंकों की तेजी

वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को फिर तेजी दर्ज की गई जिससे स्टॉक मार्केट चढ़कर बंद हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 9:41 AM IST

Share Market Today, 23 February: बाजार की मजबूत शुरुआत

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। फिलहाल सेंसेक्स 93.93 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 73,253.72 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 34.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 22247 के स्तर पर दिख रहा है।

प्री-ओपनिंग में बढ़त

प्री-ओपन में सेंसेक्स 181 अंक मजबूत दिख रहा है और निफ्टी 22,260 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

शेयर बाजार में आज यानी हफ्ते के आखिर कारोबारी दिन धुआंधार खरीदारी देखने को मिल सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज नया ऑल टाइम हाई टच कर सकते हैं। क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी भी मजबूती के साथ 22300 के पार पहुंच गया है।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाज़ारों में शानदार तेजी दर्ज की गई। 450 अंक उछलकर डाओ पहली बार 39,000 के पार पहुंचा। S&P 500 और नैस्डेक पर 1 साल में सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल देखा गया। नैस्डेक पर 3% का बड़ा उछाल, 16,000 के पार पहुंचा।

कैसा था कल का बाजार

वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को फिर तेजी दर्ज की गई जिससे स्टॉक मार्केट चढ़कर बंद हुई।

आईटी (IT) और मेटल शेयरों में एक दिन पहले गिरावट के बाद आज तेजी और इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले आईटीसी के शेयर (ITC Share) में उछाल की वजह से शेयर बाजार चढ़कर क्लोज हुआ।

ये पढ़े: IT शेयरों में तेजी की उम्मीद, दर कटौती और बेहतर आय से मिलेगा सहारा

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) पिछले बंद भाव 72,623.09 अंक के मुकाबले 72,677.51 पर खुला और कारोबार के दौरान 73,256.39 के हाईएस्ट और 72,081.36 के नीचले लेवल तक गया। भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत और 535.15 अंक के उछाल के साथ 73,158.24 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50 Today) भी 162.40 अंक या 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,217.45 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

 

First Published : February 23, 2024 | 8:08 AM IST