facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Share Market Today: बढ़त से फिसला बाजार, 300 अंक लुढ़ककर 72 हजार के स्तर पर सेंसेक्स

Share Market Today: बाजार की नजर फेड पॉलिसी पर भी रहने वाली है। हालांकि ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है

Last Updated- March 20, 2024 | 11:47 AM IST
Stock Market

Share Market Today: बाजार ने खोई बढ़त

शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा। अच्छी शुरुआत के बावजूद बाजार में बिकवाली हावी है। प्रमुख इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे 71,700 के लेवल पर आ गया है, जोकि शुरुआती कारोबार में 72,268 तक गया। निफ्टी भी 21,891 से फिसलकर 21,729 पर आ गया है.

 

तेजी के साथ खुला बाजार 
बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलते हुए दिखाई दिये। मिडकैप इंडेक्स भी मजबूत खुला है। सेंसेक्स 72200 और निफ्टी 22900 के लेवल पर ट्रेड कर रहे।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी बुधवार को भारतीय Share Market में तेजी दिखने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं वहीं बाजार के प्रमुख इंडेक्स वीकली एक्सपायरी से पहले रिकवरी दिखा सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 21900 के पार कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों के हाल पर नजर डालें तो लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार में तेजी बरक़रार है। S&P 500 में रिकॉर्ड क्लोजिंग और डाओ एक महीने की ऊंचाई पर है। वहीं नैस्डैक में भी 60 अंकों की तेजी दर्ज की गई। स्मॉलकैप 2000 में भी करीबन आधे फीसदी की तेजी देखी गई है।

आज बाजार की नजर फेड पॉलिसी पर भी रहने वाली है। हालांकि ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, फिर भी महंगाई पर फेड के बयान पर बाजार का फोकस रहेगा।

कैसा था कल का बाजार
एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले टीसीएस, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

गिरावट में खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 815.07 अंक या 1.12 प्रतिशत तक गिरकर 71,933.35 पर आ गया।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी (Nifty-50) 238.25 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,817.45 के लेवल पर बंद हुआ।

First Published - March 20, 2024 | 8:03 AM IST

संबंधित पोस्ट