बाजार

Share Market Today: तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 73900 के पार, निफ्टी 22 हजार के ऊपर

Share Market Today: गिफ्ट निफ्टी 22,460 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 10 अंक से अधिक का प्रीमियम है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 13, 2024 | 9:52 AM IST

Share Market Today, 13 march: बाजार की तेजी के साथ शुरुआत

आज  यानी 13 मार्च को बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 247.61 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 73,915.57 पर और निफ्टी 61.70 अंक या 0.28 प्रतिशत ऊपर 22,397.40 पर कारोबार कर रहा था। करीब 1281 शेयर बढ़त के साथ, 948 शेयर गिरावट और 98 शेयर बिना किसी बदलाव के सपाट भाव पर थे।

टॉप गेनर्स

आईटीसी

विप्रो

HCL टेक

TCS

LTI

Mindtree

टॉप लूजर

पावर ग्रिड कॉर्प

NTPC

कोल इंडिया

भारती एयरटेल

अल्ट्राटेकसीमेंट

 

कैसा रहेगा आज का बाजार

कल बाजार में रही गिरावट के बाद आज यानी बुधवार 13 मार्च को  भारतीय शेयर बाजार सपाट खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान भी भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं।

गिफ्ट निफ्टी 22,460 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 10 अंक से अधिक का प्रीमियम है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं।

कैसा था कल का बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (12 मार्च) को फ्रंटलाइन इक्विटी सूचकांकों ने व्यापक बाजार में रुझान को उलट दिया और सेंसेक्स में भारी हिस्सदारी रखने वाले HDFC बैंक, TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में बढ़त के दम पर देसी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए।

कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स 165 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी महज 3 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 165.32 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 73,667.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,342.12 और 74,004.16 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 3.05 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,335.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,256.00 और 22,452.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published : March 13, 2024 | 7:44 AM IST