facebookmetapixel
Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव

208 अंक लुढ़का सेंसेक्स; एसबीआई, रिलायंस फिसला

Last Updated- December 08, 2022 | 5:05 AM IST

अमरीकी शेयर बाजारों में आई तेजी का असर बीएसई सूचकांक सेंसेक्स पर भी दिखा, मसलन सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 9161 अंकों पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स ने कारोबारी दिन का उच्चतम स्तर हासिल करते हुए 9183 अंकों तक छलांग लगाई।


ऊर्जा, रियालिटी और बैंकेक्स के सूचकांकों में आई कमजोरी के चलते सेंसेक्स लाल निशाने पर पहुंच गया। जिस कारण 534 अंकों की कमजोरी लेकर सेंसेक्स कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 8649 अंकों पर पहुंच गया। आखिरकार सेंसेक्स 208 अंक लुढ़क कर 8696 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का तेल एवं गैस सूचकांक लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ 5409 अंकों पर बंद हुआ। पूंजीगत माल और रियालिटी सूचकांक 2.5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 6387 व 1543 अंकों पर बंद हुए। इसके अलावा बैंकेक्स सूचकांक 2 फीसदी की गिरावट के साथ 4365 अंको पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2524 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1442 गिरे, 995 चढ़े और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…

सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें सबसे अधिक गिरने वाले में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा आगे रही। इसके शेयरों में 7.6 फीसदी की कमजोरी आयी और यह 277 रुपये पर बंद हुआ। वहीं एसबीआई और रिलायंस 6.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1072 रुपये व 1072 रुपये पर बंद हुए।

रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी की गिरावट के साथ 196 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी और स्टरलाइट के शेयरों में 4.7 फीसदी की कमजोरी आयी और यह 204 रुपये व 205 रुपये पर कमजोरी के साथ बंद हुए। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी कमजोर होकर 55 रुपये पर बंद हुआ।

टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर 3.3 फीसदी कमजोर होकर क्रमशः 503 रुपये व 151 रुपये पर लुढ़क कर बंद हुए। लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 3 फीसदी गिरावट के साथ 736 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा विप्रो और आईटीसी 2 फीसदी कमजोर होकर 229 रुपये व 168 रुपये पर बंद हुए।

सेंसेक्स में जिनके शेयरों में बढ़त रही….

एक ओर जहां सेंसेक्स के कारोबारी दिन में लुढ़कने वाले शेयरों का बोलबाला रहा, तो वहीं सत्यम और टाटा मोटर्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 234 रुपये व 136 रुपये पर मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा ओएनजीसी और मारुति के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयरों में 1 फीसदी की उछाल रही और यह 686 रुपये व 535 रुपये पर बंद हुए।

वैल्यूम एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी….

337 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एसबीआई (198 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (182.70 करोड़ रुपये), एज्यूकॉम्प सॉल्यूशंस (143 करोड़ रुपये) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (132.20 करोड़ रुपये) भी इस फेहरिस्त में शुमार रही।

वहीं जीवीके पॉवर के 2.20 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसके चलते यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सुजलॉन (1.23 करोड़), यूनीटेक (1.12 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज (64.80 लाख) और सेसा गोवा (63.25 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।

First Published - November 25, 2008 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट