सेंसेक्स के कारोबारी दिन में सुबह से जारी उठा-पटक के बीच आखिरकार सेंसेक्स 2 बजकर 45 मिनट पर 177 अंक लुढ़क कर 8725 अंकों पर फिसल गया।
इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 6.5 फीसदी से ऊपर लुढ़क कर 279 रुपये पर खिसक गये। इसके अलावा एसबीआई के शेयर भी 5 फीसदी से ऊपर गिरकर 1088 रुपये पर पहुंच गये। वहीं रिलायंस और रैनबैक्सी के शेयरों में करीबन 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और यह 1096 रुपये व 205 रुपये पर आ गये।
वहीं स्टरलाइट और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीबन 3.5 फीसदी की कमजोरी आई और यह 207 रुपये व 199 रुपये पर आ गये। इसके अलावा आईटीसी, टीसीएस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयरों में लगभग 2.5 फीसदी की कमजोरी और यह क्रमशः 167 रुपये, 508 रुपये व 741 रुपये पर आ गये।
टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिट्स के शेयर 2 फीसदी कमजोर होकर 152 रुपये व 56 रुपये पर आ गये। जबकि सत्यम के शेयर 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 235 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयर 1 फीसदी की मजबूती के साथ 52 रुपये व 685 रुपये पर पहुंच गये।
सुबह से सेंसेक्स में जहां बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी, वहीं इस दौरान गिरने वाले शेयरों में इजाफा हुआ। कुल 2463 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1321 गिरे, 1042 बढ़े और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।