Categories: बाजार

सेंसेक्स में 72 अंकों की गिरावट; ग्रासिम 4% चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:38 PM IST

01 बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 8771 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 136 अंकों की गिरावट के साथ 8707 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 8619 अंकों के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर 160 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और एचडीएफसी 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 1300 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स करीब 3 फीसदी लुढ़क कर 65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टरलाइट के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 478 रुपये व 242 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
विप्रो 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 212 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1235 रुपये व 855 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि ग्रासिम करीब 4 फीसदी की तेजी लेकर 1396 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े तीन फीसदी की मजबूती के साथ 291 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और रैनबैक्सी 2 फीसदी की तेजी लेकर 211 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2253 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1512 लुढ़के, 646 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : February 24, 2009 | 1:42 PM IST