बाजार

गिफ्ट सिटी में सेंसेक्स डेरिवेटिव अनुबंध शुरू

सेंसेक्स डेरिवेटिव्स के लिए न्यूनतम आकार 1 डॉलर तय किया गया है जिसका अंतिम निपटान दिन अनुबंध महीने के अंतिम मंगलवार को होगा।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- February 03, 2025 | 10:52 PM IST

बीएसई ने गुजरात के गिफ्टी सिटी में इंटरनैशनल फाइनैं​शियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) में सेंसेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की शुरुआत की है। अमेरिकी डॉलर-केंद्रित अनुबंधों का इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) पर कारोबार होगा जो गिफ्ट-आईएफएससी के लिए बीएसई का स्टॉक एक्सचेंज है।

नए अनुबंध 22 घंटे की ट्रेडिंग अव​धि के लिए हैं और ये वै​श्विक कारोबारियों को कर-किफायती तरीके से भारतीय बाजार तक पहुंच हासिल करने में सक्षम बनाएंगे। गिफ्ट सिटी कई तरह के कर लाभ मुहैया कराती है जिनमें प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी), पूंजीगत लाभ कर या स्टांप शुल्क नहीं लगना शामिल है। सेंसेक्स डेरिवेटिव्स के लिए न्यूनतम आकार 1 डॉलर तय किया गया है जिसका अंतिम निपटान दिन अनुबंध महीने के अंतिम मंगलवार को होगा। अनुबंध तीन महीने के ट्रेडिंग चक्र के हिसाब से होंगे और निपटान नकद में किया जाएगा जो अमेरिकी डॉलर में होगा। 

सेंसेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी सुंदररामन राममूर्ति ने वै​श्विक निवेशकों के लिए गिफ्ट सिटी के बढ़त वाले फायदों के बारे में बताया।

First Published : February 3, 2025 | 10:52 PM IST