facebookmetapixel
अपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछेबीमा सेक्टर में कमाई का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी को बनाया टॉप पिकQ3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजेGold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेटEPFO का ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए नया नियम, पहचान अपडेट करना हुआ आसानBharat Coking Coal IPO: GMP 45% ऊपर, पहले ही दिन 8 गुना अप्लाई; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ?

9000 से नीचे आया सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 5:04 AM IST

सेंसेक्स के कारोबार में सुबह से जारी उठा-पटक के बीच बीएसई सूचकांक 12 बजकर 55 मिनट तक 45 अंकों की बढ़त के साथ 8948 अंकों पर पहुंच गया।


गौरतलब है कि सेंसेक्स 258 अंकों की उछाल के साथ 9160 अंकों पर खुला और थोड़ी ही देर बाद 9182 के स्तर पर पहुंच कर दिन के उच्चतम स्तर पर दस्तक दी, हालांकि यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं टिक पायी और सेंसेक्स थोड़ी देर बाद दिन के निम्नतम स्तर 8934 अंकों पर पहुंच गया।

इस दौरान जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी, उनमें ओएनजीसी और विप्रो करीबन 4 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 705 रुपये व 242 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा करीबन 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक क्रमशः 657 रुपये व 859 रुपये पर पहुंच गये।

टाटा पॉवर, एनटीपीसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयरों में करीबन 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी और यह क्रमशः 674 रुपये, 157 रुपये, 518 रुपये व 331 रुपये पर पहुंच गये।

डीएलएफ, हिंडाल्को, बीएचईएल और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 2.5 फीसदी की मजबूती आयी और यह क्रमशः 195 रुपये, 53 रुपये, 1333 रुपये व 58 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा सत्यम और स्टरलाइट के शेयरों ने करीबन 2 फीसदी की छलांग लगाकर 234 रुपये व 218 रुपये पर पहुंचने में कामयाब हुए।

वहीं जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट का रुख रहा, उनमें रैनबैक्सी 3.8 फीसदी लुढ़क कर 205 रुपये पर आ गया। इसके अलावा 2 फीसदी की गिरावट के साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 293 रुपये पर आ गया। वहीं रिलायंस और एचडीएफसी के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयर भाव क्रमशः 1127 रुपये व 1353 रुपये पर आ गये।

टाटा स्टील और एसबीआई के शेयरों में भी 1 फीसदी की गिरावट आयी। जबकि सेंसेक्स में बढ़त बनाने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2307 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1271 शेयर बढ़े, 951 लुढ़के और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 25, 2008 | 1:12 PM IST

संबंधित पोस्ट