facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

आईपीओ से जुड़े मुद्दों पर सेबी की नजर

Last Updated- December 05, 2022 | 5:16 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) जुलाई में दो महत्त्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मुहर लगा सकता है।


इनमें आईपीओ के लिए अभिदान यानी सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ बंद होने की तिथि और लिस्टिंग के बीच लगने वाले समय को कम करना और क्वालिफाइड इंस्टियूशनल बायर्स (क्यूआईबी) सहित सभी श्रेणियों के निवेशकों से आईपीओ आवेदन के दौरान पूरा भुगतान करने की मांग शामिल है।


इस समय क्यूआईबी को आईपीओ में सब्सक्रिप्शन कराने के लिए कुछ ही मार्जिन का भुगतान (बुक-बिल्डिंग मूल्य-ब्रांड का करीब 10 फीसदी) करना पड़ता है। लेकिन खुदरा निवेशकों को सब्सक्रिप्शन के लिए पूरा भुगतान करना जरुरी है। हालांकि खुदरा निवेशकों को शेयर आवंटित नहीं किए जाने पर आईपीओ के बंद होने के 15 दिनों के भीतर भुगतान की गई राशि को वापस कर दिया जाता है। विदेशी संस्थानों और संस्थागत निवेशकों को ही क्यूआईबी कहा जाता है।


सेबी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सेबी इन दो मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाना चाहता है लेकिन सेबी द्वारा अंतिम फैसला जुलाई तक ही लिया जा सकेगा। बहरहाल, इन मुद्दों को लेकर सेबी द्वारा कुछ कागजी कार्रवाई भी की जानी बाकी है। यही नहीं अंतिम फैसले पर मुहर लगने से पहले बोर्ड के समक्ष बाजार के फीडबैक को भी रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया, ”जुलाई तक फैसला ले लिया जाएगा।”


सेबी के अध्यक्ष सी. बी. भावे ने हाल ही में सिंगापुर में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि नियामक (रेगुलेटर) आईपीओ में क्यूआईबी के निवेश संबंधी प्रावधानों में तब्दीली लाना चाहता है।


सूत्रों के मुताबिक क्यूआईबी द्वारा दिए गए फीडबैड के अनुसार  उनमें से ज्यादातर लोगों से प्राप्त धन का निवेश करते हैं और आईपीओ के लिए पूरा भुगतान तभी संभव हो सकता है जब देश में शेयर आवंटन और लिस्टिंग प्रक्रिया के बीच लगने वाले समय-सीमा को कम कर दिया जाए। निस्संदेह भारतीय कंपनियों के लिस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए क्यूआईबी द्वारा दिए गए फीडबैक ने नियामक को काफी प्रोत्साहित किया है।


यह भी उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के शुरू में सेबी की प्राथमिक बाजार समिति (प्राइमरी मार्केट कमिटी) की एक बैठक बुलाई जाएगी। यह समिति आईपीओ के बंद होने की तारीख और उसके लिस्टिंग के बीच के समय को कम करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेगी। इस समिति के समक्ष चर्चा के लिए तैयार किए गए परामर्श मसौदों को भी पेश किया जाएगा। इस बैठक के आधार पर ही सेबी बोर्ड अपना अंतिम फैसला लेगा।


इसमें कोई शक नहीं कि सेबी द्वारा इस दिशा में उठाए जाने वाले प्रभावशाली कदम से क्यूआईबी और छोटे खुदरा निवेश एक ही पायदान पर खड़े नजर आएंगे। मसलन जब वे दोनों आईपीओ के लिए आवेदन भरेंगे तो उनमें भुगतान को लेकर कोई अंतर नहीं रखा जाएगा।

First Published - March 28, 2008 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट