facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

म्युचुअल फंडों की लागत घटाएगा सेबी, निवेशकों को होगा फायदा

Last Updated- May 19, 2023 | 10:01 PM IST
Mutual Fund

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्युचुअल फंडों के टोटल एक्सपेंस रे​शियो (टीईआर) में बदलाव लाने की रूपरेखा साझा की है और इससे निवेशकों द्वारा चुकाए जाने वाले शुल्कों में कमी आ सकती है। गुरुवार को जारी एक परामर्श पत्र में, नियामक ने ऐसा नया टीईआर ढांचा बनाने का प्रस्ताव रखा है जिसमें कुल खर्च पर सीमा हरेक परिसंप​त्ति वर्ग में म्युचुअल फंडों की कुल परिसंप​त्तियों से जुड़ी होगी, जबकि मौजूदा व्यवस्था में अ​धिकतम खर्च किसी योजना में प्रबं​धित होने वाली कुल परिसंप​त्तियों पर आधारित है।

इसके अलावा, नियामक ने लेनदेन लागत, ब्रोकरेज और जीएसटी जैसे शुल्कों को टीईआर में शामिल करने की योजना बनाई है। परामर्श पत्र में कहा गया है, ‘ऐसा पता चला है कि ब्रोकरेज और लेनदेन लागत से जुड़ी कुछ योजनाओं का खर्च निर्धारित अ​धिकतम टीईआर सीमा से भी ज्यादा है। इसकी वजह से निवेशक टीईआर सीमा के मुकाबले दोगुने से ज्यादा चुका रहे हैं।

अब प्रस्ताव रखा गया है कि ब्रोकरेज और लेनदेन खर्च को टीईआर सीमा में शामिल किया जा सकेगा।’ इसके परिणामस्वरूप, जहां अ​धिकतम टीईआर सीमा में इ​​क्विटी योजनाओं के लिए कुछ बढ़ाने का प्रस्ताव है और निवेशकों द्वारा चुकाया जाने वाला कुल शुल्क घट जाएगा, क्योंकि टीईआर से ज्यादा कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। नियामक ने इ​क्विटी योजनाओं के लिए टीईआर सीमा 2.55 प्रतिशत पर निर्धारित की है, जबकि मौजूदा सीमा 2.25 प्रतिशत है। वहीं डेट के लिए अ​धिकतम टीईआर स्लैब 2 प्रतिशत से घटाकर 1.2 प्रतिशत किया गया है।

नियामक के अनुसार, नई इ​क्विटी आधारित योजनाओं के निवेशकों द्वारा चुकाया जाने वाला कुल शुल्क मौजूदा समय में औसत तौर पर 2.78 प्रतिशत है, जो अतिरिक्त शुल्कों की वजह से 2.25 प्रतिशत की निर्धारित सीमा से ज्यादा है। परामर्श पत्र में खुलासा किया गया है कि नया खर्च ढांचा निवेशकों द्वारा चुकाए जाने वाले शुल्कों में 4.55 प्रतिशत तक की कमी लाने में मददगार हो सकता है। वित्त वर्ष 2022 में, एमएफ उद्योग ने सक्रिय योजनाओं के प्रबंधन के लिए 30,806 करोड़ रुपये का कुल शुल्क प्राप्त किया था और प्रस्तावित मॉडल पर यदि अमल होता है तो यह आंकड़ा घटकर 29,404 करोड़ रुपये बैठता है।

नियामक ने स्वीकार किया है कि अतिरिक्त खर्च (खासकर लेनदेन लागत और ब्रोकरेज शुल्क) को शामिल किए जाने की वजह से फंडों पर बोझ पड़ता है, लेकिन उसका कहना है कि नया कदम यूनिटधारकों से वसूले जाने वाले शुल्कों में जरूरी पारद​र्शिता लाने के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण है। नियामक ने फंडों को अच्छे प्रदर्शन के मामले में ज्यादा शुल्क वसूलने का भी प्रस्ताव रखा है। सेबी ने कहा है कि यदि किसी योजना का प्रदर्शन सांकेतिक प्रतिफल से ज्यादा अच्छा रहता है तो फंडों को ज्यादा प्रबंधन शुल्क वसूलने की अनुमति होगी।

First Published - May 19, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट