पूंजी बाजार नियामक SEBI ने स्थानीय निकायों की तरफ से जारी होने वाले म्यूनिसिपल बॉन्ड के बारे में एक इन्फॉर्मेशनल डेटाबेस जारी किया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने रविवार को एक बयान में कहा कि बॉन्ड बाजार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 20-21 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में म्यूनिसिपल बॉन्ड पर यह डेटाबेस जारी किया गया।
इस डेटाबेस में म्यूनिसिपल बॉन्ड के बारे में तमाम जानकारियां एवं आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें सेबी की तरफ से म्यूनिसिपल बॉन्ड के बारे में समय-समय पर जारी निर्देशों एवं परिपत्रों का भी विवरण दिया गया है।
यह भी पढ़ें: फ्रंट-रनिंग पर नियामक सख्त
इस मौके पर SEBI की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने ढांचागत विकास और राष्ट्र-निर्माण में म्यूनिसिपल बॉन्ड की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, नगर निगमों, शेयर बाजारों, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और मर्चेंट बैंकरों जैसे विभिन्न हितधारकों ने शिरकत की।