बाजार

सेबी ने एफऐंडओ सौदों के लिए जो​खिम खुलासे अनिवार्य बनाए

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- May 19, 2023 | 11:22 PM IST

जुलाई तक देश में सभी शेयर ब्रोकरों को अपनी वेबसाइट पर इ​क्विटी वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) सेगमेंट में कारोबार से जुड़े जो​खिम संबं​धित खुलासों की जानकारी देनी होगी। उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि कुछ खास निवेशकों को डेरिवेटिव कारोबार से जुड़े जो​खिमों के प्रति चेताने के लिए यह सेबी द्वारा नियोजित उपायों में से एक है।

सेबी ने एक सर्कुलर में कहा है, ‘हालांकि निवेशकों द्वारा निवेश के निर्णय अपनी स्वयं की आकलन प्रक्रिया और जो​खिम सहन करने की क्षमता पर आधारित होते हैं, लेकिन उन्हें डेरिवेटिव में कारोबार से जुड़े जो​खिमों के बारे में स्पष्ट जानकारी देना जरूरी है। ’

First Published : May 19, 2023 | 11:22 PM IST