बाजार

OMC के शेयरों में और बढ़त की गुंजाइश

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में दोबारा रेटिंग देखने को मिल रही है क्योंकि निवेशक लंबी अवधि में वृद्धि परिदृश्य का फिर से आकलन कर रहे हैं।

Published by
पुनीत वाधवा   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:29 PM IST

पिछले कुछ हफ्तों में तीव्र बढ़ोतरी के बावजूद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के शेयरों में और इजाफे की गुंजाइश है। 

मॉर्गन स्टैनली की हालिया रिपोर्ट में ये बातें कही गई है। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में दोबारा रेटिंग देखने को मिल रही है क्योंकि निवेशक लंबी अवधि में वृद्धि परिदृश्य का फिर से आकलन कर रहे हैं।

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि आईओसीएल की ट्रेडिंग एक साल आगे के 1.2 गुने पी/बीवी मल्टीपल  पर हो रही है, जो मानक विचलन से 19 फीसदी नीचे है। बीपीसीएल की ट्रेडिंग एक साल आगे के 1.5 गुने पी/बीवी मल्टीपल पर हो रही है, जो ऐतिहासिक औसत के करीब है। इसके अलावा एचपीसीएल की ट्रेडिंग एक साल आगे के 1.5 गुने पी/बीवी मल्टीपल पर हो रही है, जो मानक विचलन के करीब है। 

दोबारा रेटिंग की प्रमुख वजहों में से एक यह है कि भारत ईंधन की मांग के मामले में वैश्विक स्तर पर सबसे तेज गति से वृद्धि वाला बाजार है। मध्य अवधि के लिहाज से वैश्विक ईंधन मांग पर स्पष्टता में सुधार हुआ है क्योंकि आईसीई वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है।

First Published : February 6, 2024 | 10:29 PM IST