बाजार

Sah Polymers IPO listing today: कंपनी का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 31 फीसदी चढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 12, 2023 | 12:45 PM IST

विभिन्न उत्पादों के लिये पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली साह पॉलिमर्स (Sah Polymers) का शेयर 65 रुपये के निर्गम मूल्य (issue price) के मुकाबले शेयर बाजारों में गुरुवार को करीब 31 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ।

बीएसई पर कंपनी की शुरुआत 85 रुपये प्रति शेयर के साथ हुई जो निर्गम मूल्य की तुलना में 30.76 फीसदी की बढ़त दिखाता है।

बाद में यह 36.92 फीसदी की तेजी के साथ 89 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 85 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ।

साह पॉलिमर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम को पिछले हफ्ते 17.46 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

First Published : January 12, 2023 | 12:45 PM IST