बाजार

Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 पर आया

Published by
भाषा
Last Updated- January 11, 2023 | 11:30 AM IST

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.73 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ 81.61 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया मंगलवार को 81.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 103.31 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.71 फीसदी गिरकर 79.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : January 11, 2023 | 11:29 AM IST