facebookmetapixel
Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेश

सर्वकालिक निचले स्तर पर रुपया

Last Updated- December 11, 2022 | 6:06 PM IST

अमेरिकी संसद में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता प्रभावित होने से डॉलर के मुकाबले रुपया आज सर्वकालिक निचले स्तर पर फिसल गया।
वित्तीय बाजार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के सख्त बनाए जाने के संकेत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं निवेशक उभरते बाजारों की मुद्राओं से अपना निवेश निकालकर अमेरिकी डॉलर में लगा रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे घटकर 78.39 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 78.08 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में रुपया और नीचे आ गया था। इससे पहले 13 जून को रुपया 78.28 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस माह की शुरुआत में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 75 आधार अंक की बढ़ोतरी की थी और अब जुलाई में प्रस्तावित अगली बैठक में भी दर बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में पॉवेल के बयान से इसका अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक चार दशक के उच्च स्तर पर पहुंची मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए मौद्रिक नीति  को किस हद तक सख्त बनाता है। 2022 में अब तक फेडरल रिजर्व ब्याज दर में 150 आधार अंक का इजाफा कर चुका है।
भारत में बाजार बंद होने तक अमेरिकी डॉलर सूचकांक 104.54 पर कारोबार कर रहा था। दिन के दौरान सूचकांक 104.95 के उच्च स्तर को छू गया था। पिछले सत्र में यह 104.44 पर बंद हुआ था। इसी सूचकांक के आधार पर छह प्रमुख मुद्राओं का आकलन किया जाता है।
एक मुद्रा डीलर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि तेल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से बैंकों द्वारा डॉलर की सतत लिवाली से रुपये में गिरावट का रुख बना हुआ है। हालांकि कच्चे तेल के दाम में थोड़ी नरमी आई है। ब्रेंट क्रूड वायदा 1.33 डॉलर नरम होकर 113.32 डॉलर प्रति बैरल पर करोबार कर रहा था।
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है। इससे भारत के चालू खाते का घाटा और मुद्रास्फीति बढ़ने का जोखिम बना हुआ है। एक ट्रेडर ने कहा कि विदेशी बैंक भी अपने विदेशी निवेशकों की ओर से डॉलर की खरीद कर रहे हैं क्योंकि निवेशक भारत में अपना निवेश घटाने की संभावना देख रहे हैं।
एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने 2.08 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। इंडिया रेटिंग्स के निदेशक सौम्यजित नियोगी ने कहा कि भारत के लिए यह दोहरी मार है। एक तरफ दरें बढ़ रही हैं और दूसरी ओर रुपये में नरमी बनी हुई है।
डीलरों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए संभवत: हस्तक्षेप किया है। मुद्रा डीलरों के अनुसार आरबीआई ने 78.24 से 78.25 के स्तर पर डॉलर की बिकवाली की थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि निकट अवधि में रुपये को 78.85 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है और 77.60 पर उसे समर्थन मिल सकता है।

First Published - June 23, 2022 | 12:10 AM IST

संबंधित पोस्ट