Rudra Gas IPO Listing: रुद्र गैस एंटरप्राइज (Rudra Gas Enterprise) के शेयरों की आज BSE SME पर शानदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 63 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।
आज BSE SME पर इसकी 119.70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 125.68 रुपये (Rudra Gas Enterprise Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। आईपीओ निवेशक अब 99 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने खास रुचि दिखाई थी। ओवरऑल बात करें इस आईपीओ का यह इश्यू 350 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
रुद्र गैस एंटरप्राइज का 14.16 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-12 फरवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 350.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 404.38 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 22.48 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।
यह पढ़ें: Swiggy अगले 2 हफ्ते में ला सकती है IPO का मसौदा, क्या है कंपनी का इरादा?
कंपनी साल 2015 में बनी थी। कारोबार के साइज की बात करें तो रुद्र गैस एंटरप्राइज का कारोबार तीन बिजनेस वर्टिकल में फैला हुआ है। यह गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स, फाइबर ऑप्टिक केबल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन मशीनरी और गाड़ियों को किराए पर देने के कारोबार में है।
वहीं अगर कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 1.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा बढ़कर 1.79 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 3.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह पढ़ें: Esconet Technologies का 28.22 करोड़ रुपये का IPO 16 फरवरी को खुलेगा