सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े बुनियादी ढांचा, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्क सुरक्षा जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी एसेकोनेट टेक्नोलॉजीज का 28.22 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 16 फरवरी को खुलेगा।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इसके लिए मूल्य दायरा 80-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एस्कोनेट IPO से आने वाली राशि में से 16 करोड़ रुपये का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
इसके अलावा अतिरिक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हासिल करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जीक्लाउड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
निर्गम के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 33,60,000 नए इक्विटी शेयर रखे गये हैं। बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए निर्गम 15 फरवरी को खुलेगा। यह IPO 20 फरवरी को बंद होगा। कंपनी को IPO के उच्च मूल्य स्तर पर 28.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।