बाजार > लगा 2.73 लाख करोड़ रुपए का चूना
सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट से निवेशकों को 2.73 लाख करोड़ रुपए का चूना लग गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सभी सूचीबध्द कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण गिरकर 56,14,884.87 करोड़ रुपए रह गया। शुक्रवार को यह 58,87,846.18 करोड़ रुपए था।