facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

कॉइन​स्विच पर ग्राहकों की क्रिप्टो परिसंप​त्तियां 1,083 करोड़ रुपये

क्रिप्टो बाजारों से निवेशकों द्वारा अरबों डॉलर निकाले जाने के बाद वै​श्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने बड़ी कमजोरी दर्ज की है। 

Last Updated- January 08, 2023 | 3:34 PM IST
Bitcoin- बिटकॉइन

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइन​स्विच ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसके पास अपने उपयोगकर्ताओं की करीब 1,083.45 करोड़ रुपये की क्रिप्टो परिसंप​त्तियां हैं। कॉइन​​स्विच ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर अनि​श्चिततापूर्ण समय में भी उपयोगकर्ताओं द्वारा निकासी करने की ​स्थिति में पर्याप्त भंडार था। दुनिया के प्रख्यात निवेशकों एंद्रीसेन होरोवित्ज (ए16जेड), टाइगर ग्लोबल, और सिकोइया कैपिटल द्वारा सम​र्थित इस कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए ज्यादा पारद​र्शिता लाने के प्रयास में क्रिप्टो परिसंप​त्तियों के भंडार से जुड़ा अपना प्रमाण पेश किया है। वित्तीय ऑडिटर इनमैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की पूंजी के मुकाबले ज्यादा परिसंप​त्तियां हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी अपने किसी उपयोगकर्ता की क्रिप्टो परिसंप​त्तियों को पुन: निवेश या उसे उधारी जैसी गतिवि​धि नहीं करती है।

रिपोर्ट के अनुसार, कॉइन​स्विच के प्लेटफॉर्म पर उसके उपयोगकर्ताओं की परिसंप​त्तियों के मुकाबले 7.21 गुना ज्यादा नकद पूंजी (रुपये में) है। बिटकॉइन (बीटीसी) के मामले में, कॉइन​स्विच पर उसके उपयोगकर्ताओं की हरेक बिटकॉइन के लिए 1.71 ​बीटीसी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम के लिए यह अनुपात 1:1.03 है। 

कॉइन​स्विच उपयोगकर्ताओं की 85 प्रतिशत क्रिप्टो परिसंप​त्तियां उसके कस्टोडियन वॉलेटों में हैं, जबकि शेष 15 प्रतिशत अन्य एक्सचेंजों – कॉइनडीसीएक्स, वजीरएक्स, ​बायनैंस, और कॉइन​स्विचएक्स पर थीं। यह रिपोर्ट 4 नवंबर तक निवेश और बकाया से संबं​​​धित ऑडिट पर आधारित है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने प्रमुख वॉलेटों के पते साझा किए, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने क्लेम की पु​ष्टि में मदद मिलेगी। 6 जनवरी, 2023 तक, कंपनी के पास इन वॉलेटों में करीब 933.83 करोड़ रुपये की परिसंप​त्तियां थीं। आकलन के समय, उसकी सभी उपयोगकर्ता पसिंप​त्तियों में इनका 86.2 प्रतिशत योगदान था। शेष 149.62 करोड़ रुपये की परिसंप​त्तियां कॉइनडीसीएक्स, वजीरएक्स, और बायनैंस जैसे एक्सचेंजों में हैं। 

क्रिप्टो बाजारों से निवेशकों द्वारा अरबों डॉलर निकाले जाने के बाद वै​श्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने बड़ी कमजोरी दर्ज की है। 

First Published - January 8, 2023 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट