क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसके पास अपने उपयोगकर्ताओं की करीब 1,083.45 करोड़ रुपये की क्रिप्टो परिसंपत्तियां हैं। कॉइनस्विच ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर अनिश्चिततापूर्ण समय में भी उपयोगकर्ताओं द्वारा निकासी करने की स्थिति में पर्याप्त भंडार था। दुनिया के प्रख्यात निवेशकों एंद्रीसेन होरोवित्ज (ए16जेड), टाइगर ग्लोबल, और सिकोइया कैपिटल द्वारा समर्थित इस कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए ज्यादा पारदर्शिता लाने के प्रयास में क्रिप्टो परिसंपत्तियों के भंडार से जुड़ा अपना प्रमाण पेश किया है। वित्तीय ऑडिटर इनमैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की पूंजी के मुकाबले ज्यादा परिसंपत्तियां हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी अपने किसी उपयोगकर्ता की क्रिप्टो परिसंपत्तियों को पुन: निवेश या उसे उधारी जैसी गतिविधि नहीं करती है।
रिपोर्ट के अनुसार, कॉइनस्विच के प्लेटफॉर्म पर उसके उपयोगकर्ताओं की परिसंपत्तियों के मुकाबले 7.21 गुना ज्यादा नकद पूंजी (रुपये में) है। बिटकॉइन (बीटीसी) के मामले में, कॉइनस्विच पर उसके उपयोगकर्ताओं की हरेक बिटकॉइन के लिए 1.71 बीटीसी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम के लिए यह अनुपात 1:1.03 है।
कॉइनस्विच उपयोगकर्ताओं की 85 प्रतिशत क्रिप्टो परिसंपत्तियां उसके कस्टोडियन वॉलेटों में हैं, जबकि शेष 15 प्रतिशत अन्य एक्सचेंजों – कॉइनडीसीएक्स, वजीरएक्स, बायनैंस, और कॉइनस्विचएक्स पर थीं। यह रिपोर्ट 4 नवंबर तक निवेश और बकाया से संबंधित ऑडिट पर आधारित है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने प्रमुख वॉलेटों के पते साझा किए, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने क्लेम की पुष्टि में मदद मिलेगी। 6 जनवरी, 2023 तक, कंपनी के पास इन वॉलेटों में करीब 933.83 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं। आकलन के समय, उसकी सभी उपयोगकर्ता पसिंपत्तियों में इनका 86.2 प्रतिशत योगदान था। शेष 149.62 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां कॉइनडीसीएक्स, वजीरएक्स, और बायनैंस जैसे एक्सचेंजों में हैं।
क्रिप्टो बाजारों से निवेशकों द्वारा अरबों डॉलर निकाले जाने के बाद वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने बड़ी कमजोरी दर्ज की है।