facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

कॉइन​स्विच पर ग्राहकों की क्रिप्टो परिसंप​त्तियां 1,083 करोड़ रुपये

क्रिप्टो बाजारों से निवेशकों द्वारा अरबों डॉलर निकाले जाने के बाद वै​श्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने बड़ी कमजोरी दर्ज की है। 

Last Updated- January 08, 2023 | 3:34 PM IST
Bitcoin- बिटकॉइन

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइन​स्विच ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसके पास अपने उपयोगकर्ताओं की करीब 1,083.45 करोड़ रुपये की क्रिप्टो परिसंप​त्तियां हैं। कॉइन​​स्विच ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर अनि​श्चिततापूर्ण समय में भी उपयोगकर्ताओं द्वारा निकासी करने की ​स्थिति में पर्याप्त भंडार था। दुनिया के प्रख्यात निवेशकों एंद्रीसेन होरोवित्ज (ए16जेड), टाइगर ग्लोबल, और सिकोइया कैपिटल द्वारा सम​र्थित इस कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए ज्यादा पारद​र्शिता लाने के प्रयास में क्रिप्टो परिसंप​त्तियों के भंडार से जुड़ा अपना प्रमाण पेश किया है। वित्तीय ऑडिटर इनमैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की पूंजी के मुकाबले ज्यादा परिसंप​त्तियां हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी अपने किसी उपयोगकर्ता की क्रिप्टो परिसंप​त्तियों को पुन: निवेश या उसे उधारी जैसी गतिवि​धि नहीं करती है।

रिपोर्ट के अनुसार, कॉइन​स्विच के प्लेटफॉर्म पर उसके उपयोगकर्ताओं की परिसंप​त्तियों के मुकाबले 7.21 गुना ज्यादा नकद पूंजी (रुपये में) है। बिटकॉइन (बीटीसी) के मामले में, कॉइन​स्विच पर उसके उपयोगकर्ताओं की हरेक बिटकॉइन के लिए 1.71 ​बीटीसी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम के लिए यह अनुपात 1:1.03 है। 

कॉइन​स्विच उपयोगकर्ताओं की 85 प्रतिशत क्रिप्टो परिसंप​त्तियां उसके कस्टोडियन वॉलेटों में हैं, जबकि शेष 15 प्रतिशत अन्य एक्सचेंजों – कॉइनडीसीएक्स, वजीरएक्स, ​बायनैंस, और कॉइन​स्विचएक्स पर थीं। यह रिपोर्ट 4 नवंबर तक निवेश और बकाया से संबं​​​धित ऑडिट पर आधारित है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने प्रमुख वॉलेटों के पते साझा किए, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने क्लेम की पु​ष्टि में मदद मिलेगी। 6 जनवरी, 2023 तक, कंपनी के पास इन वॉलेटों में करीब 933.83 करोड़ रुपये की परिसंप​त्तियां थीं। आकलन के समय, उसकी सभी उपयोगकर्ता पसिंप​त्तियों में इनका 86.2 प्रतिशत योगदान था। शेष 149.62 करोड़ रुपये की परिसंप​त्तियां कॉइनडीसीएक्स, वजीरएक्स, और बायनैंस जैसे एक्सचेंजों में हैं। 

क्रिप्टो बाजारों से निवेशकों द्वारा अरबों डॉलर निकाले जाने के बाद वै​श्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने बड़ी कमजोरी दर्ज की है। 

First Published - January 8, 2023 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट