बाजार

RK Swamy IPO: इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही फुल सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, 6 मार्च तक है निवेश का मौका

कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 04, 2024 | 1:13 PM IST

RK Swamy IPO: आरके स्वामी आईपीओ ने खुलने के पहले दिन एक प्रभावशाली शुरुआत की, इसके खुदरा हिस्से को खुलने के पहले घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया। आरके स्वामी आईपीओ के खुदरा निवेशकों के हिस्से को 2.26 गुना सब्सक्राइब किया गया है, गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 52% बुक किया गया है, और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को अभी भी बुक किया जाना बाकी है। कर्मचारी भाग 16% सब्सक्राइब हुआ है।

आरके स्वामी आईपीओ आज (सोमवार, 4 मार्च) सदस्यता के लिए खुल गया है, और बुधवार, 6 मार्च को बंद हो जाएगा।

एंकर निवेशकों से जुटाए 187.22 करोड़ रुपये
कंपनी ने आईपीओ खुलने से ही पहले एंकर निवेशकों से 187.22 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू शुक्रवार 1 मार्च को बोली के लिए खुला था। कंपनी अपने आईपीओ से कुल 424 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

RK Swamy Ltd IPO का प्राइस बैंड
कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। 270-288 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया है। इस आईपीओ से कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।

इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।

क्या करती है कंपनी
कंपनी मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए।

कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं। कंपनी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में 12 शहरों में 2,391 लोगों को रोजगार देती है।

डिस्क्लेमर: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

First Published : March 4, 2024 | 1:13 PM IST