RIL Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में बुधवार को जबर्दस्त लिवाली देखने को मिली। जोरदार मांग के बीच कंपनी का शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया।
BSE पर कंपनी का शेयर 3.60 प्रतिशत उछलकर 2,987.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह चार प्रतिशत बढ़कर 2,999.90 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 3.48 प्रतिशत चढ़कर 2,983.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 70,039.26 करोड़ रुपये बढ़कर 20,21,486.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
Also read: Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 536 अंक चढ़ा, Nifty 22,100 के ऊपर
मात्रा के हिसाब से, बीएसई पर कंपनी के 4.71 लाख शेयरों का और एनएसई पर लगभग 81.63 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 526.01 अंक चढ़कर 72,996.31 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 118.95 अंक बढ़कर 22,123.65 पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इस साल 13 फरवरी को 20 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी।