facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन; एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्सAI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेज

आरईएल को बाइबैक के लिए शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:59 PM IST

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस एनर्जी (आरईएल) ने सोमवार को कहा कि वह 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद सहित विभिन्न प्रस्तावों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी की अपेक्षा करेगी।


शेयरधारक डाकमत के माध्यम से कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करने तथा 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करने के बारे में अपनी राय देंगे। इसके अलावा, शेयरधारक रिलायंस पावर की ओर से प्रस्तावित बोनस शेयर की अर्हता तथा कंपनी को एएए प्रोजेक्ट वेंचर प्रा. लि. की तरफ से 6.15 करोड़ शेयरों की गिफ्ट पर दावा नहीं करने के कंपनी के फैसले पर भी विचार करेंगे।


रिलायंस एनर्जी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने डाक के जरिए भेजे जाने वाले मतों के जांचकर्ता के रूप में अनिल लोहिया को नियुक्त किया है। कंपनी ने बताया कि जांच खत्म करने के बाद लोहिया अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेंगे तथा डाकमत के परिणाम 17 अप्रैल को या उसके बाद घोषित किए जाएंगे।


इसके अलावा, शेयरधारक 18 जनवरी से पांच वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एस सी गुप्ता की नियुक्ति के बारे में विचार करेंगे। इससे पूर्व 10 मार्च को कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, ताकि कंपनी के व्यवसाय की मौजूदा प्रकृति को परिलक्षित किया जा सके।


उल्लेखनीय है कि 5 मार्च, 2008 को आरईएल के बोर्ड ने दो चरणों में 2000 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

First Published - March 24, 2008 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट