facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

MF वितरकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन पर नियामक की नजर

नियम के तहत म्युचुअल फंडों को कमीशन के अलावा किसी अन्य तरह से वितरकों को प्रोत्साहन की इजाजत नहीं है।

Last Updated- January 16, 2024 | 11:32 PM IST
Budget 2025: Mutual fund industry demands tax reduction म्युचुअल फंड उद्योग ने की टैक्स घटाने की मांग

बिक्री में मजबूती की कवायद के तहत फंड हाउस की तरफ से म्युचुअल फंड वितरकों को प्रायोजित यात्राओं की पेशकश सेबी के रेडार में आ गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नियामक ने यह सूचना उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) को भेज दी है, जिसने अपनी तरफ से परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) को पिछले 10 महीनों में दूसरी बार ऐसे चलन से बचने को कहा है।

एम्फी ने 9 जनवरी को लिखे पत्र में कहा है, सेबी ने हमें सूचित किया है कि एक बार फिर कुछ एएमसी प्रमोशन आदि गतिविधियों का संचालन कर रही हैं, जहां म्युचुअल फंड वितरकों को कुछ निश्चित कारोबारी वॉल्यूम हासिल करने पर कमीशन के अलावा प्रोत्साहन या प्रायोजित यात्रा की पेशकश की जा रही है।

नियम के तहत म्युचुअल फंडों को कमीशन के अलावा किसी अन्य तरह से वितरकों को प्रोत्साहन की इजाजत नहीं है। हालांकि कुछ फंड हाउस अपने वितरकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यात्रा पर ले जाते रहे हैं।

एम्फी ने लिखा है, म्युचुअल फंड वितरकों को विशिष्ट बिक्री लक्ष्य हासिल करने के आधार पर यात्रा के जरिये इनाम देना सही नहीं है और यह नियामकीय दिशानिर्देश की भावना के विपरीत है और इसे पूरी तरह से टाला जाना चाहिए। साथ ही उद्योग की कंपनियों से ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रम को वापस लेने को कहा गया है। एसोसिएशन ने फंड हाउसों को अपने-अपने निदेशक मंडलों और ट्रस्टियों को ऐसी सलाह की जानकारी देने को भी कहा गया है।

सेबी ने ऐसे बिक्री लक्ष्य आधारित प्रोत्साहन वितरकों को देने पर नाराजगी जताई है क्योंकि इससे संभावित तौर पर गलत जानकारी देकर बिक्री हो सकती है। साल 2018 में उसने परिपत्र जारी कर कहा था कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का इस्तेमाल वितरकों को किसी तरह का ईनाम देने या गैर-नकदी प्रोत्साहन देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

अप्रैल 2018 में एम्फी ने ऐसा ही पत्र फंड हाउसों को लिखा था जब ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रम सामने आए थे। उस समय एसोसिएशन ने म्युचुअल फंडों को किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम से वितरकों को नहीं जोड़ने की सलाह दी थी, जिसकी पेशकश एसआईपी बिक्री लक्ष्य पूरा होने पर दी जाती हो।

First Published - January 16, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट