facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

MF वितरकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन पर नियामक की नजर

नियम के तहत म्युचुअल फंडों को कमीशन के अलावा किसी अन्य तरह से वितरकों को प्रोत्साहन की इजाजत नहीं है।

Last Updated- January 16, 2024 | 11:32 PM IST
Budget 2025: Mutual fund industry demands tax reduction म्युचुअल फंड उद्योग ने की टैक्स घटाने की मांग

बिक्री में मजबूती की कवायद के तहत फंड हाउस की तरफ से म्युचुअल फंड वितरकों को प्रायोजित यात्राओं की पेशकश सेबी के रेडार में आ गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नियामक ने यह सूचना उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) को भेज दी है, जिसने अपनी तरफ से परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) को पिछले 10 महीनों में दूसरी बार ऐसे चलन से बचने को कहा है।

एम्फी ने 9 जनवरी को लिखे पत्र में कहा है, सेबी ने हमें सूचित किया है कि एक बार फिर कुछ एएमसी प्रमोशन आदि गतिविधियों का संचालन कर रही हैं, जहां म्युचुअल फंड वितरकों को कुछ निश्चित कारोबारी वॉल्यूम हासिल करने पर कमीशन के अलावा प्रोत्साहन या प्रायोजित यात्रा की पेशकश की जा रही है।

नियम के तहत म्युचुअल फंडों को कमीशन के अलावा किसी अन्य तरह से वितरकों को प्रोत्साहन की इजाजत नहीं है। हालांकि कुछ फंड हाउस अपने वितरकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यात्रा पर ले जाते रहे हैं।

एम्फी ने लिखा है, म्युचुअल फंड वितरकों को विशिष्ट बिक्री लक्ष्य हासिल करने के आधार पर यात्रा के जरिये इनाम देना सही नहीं है और यह नियामकीय दिशानिर्देश की भावना के विपरीत है और इसे पूरी तरह से टाला जाना चाहिए। साथ ही उद्योग की कंपनियों से ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रम को वापस लेने को कहा गया है। एसोसिएशन ने फंड हाउसों को अपने-अपने निदेशक मंडलों और ट्रस्टियों को ऐसी सलाह की जानकारी देने को भी कहा गया है।

सेबी ने ऐसे बिक्री लक्ष्य आधारित प्रोत्साहन वितरकों को देने पर नाराजगी जताई है क्योंकि इससे संभावित तौर पर गलत जानकारी देकर बिक्री हो सकती है। साल 2018 में उसने परिपत्र जारी कर कहा था कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का इस्तेमाल वितरकों को किसी तरह का ईनाम देने या गैर-नकदी प्रोत्साहन देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

अप्रैल 2018 में एम्फी ने ऐसा ही पत्र फंड हाउसों को लिखा था जब ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रम सामने आए थे। उस समय एसोसिएशन ने म्युचुअल फंडों को किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम से वितरकों को नहीं जोड़ने की सलाह दी थी, जिसकी पेशकश एसआईपी बिक्री लक्ष्य पूरा होने पर दी जाती हो।

First Published - January 16, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट