बाजार

Q4 Results Today: इंडियन ऑयल, REC, अदाणी एनर्जी और हैवेल्स समेत 56 कंपनियां आज पेश करेंगी अपनी कमाई का हिसाब-किताब

Q4 Results Today, 30 April: इस सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर Q4 रिजल्ट का ट्रैफिक देखने को मिलेगा क्योंकि कुल 211 कंपनियां अपने तिमाही नतीजें पेश करेंगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 30, 2024 | 9:40 AM IST

Q4 Results Today, 30 April: मंगलवार को दलाल स्ट्रीट पर कुल 56 कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी। आज निवेशकों की नजर प्रमुख रूप से इंडियन ऑयल, REC, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, हैवेल्स और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कमाई पर रहेगी। इस सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर Q4 रिजल्ट का ट्रैफिक देखने को मिलेगा क्योंकि कुल 211 कंपनियां अपने तिमाही नतीजें पेश करेंगी।

सेंसेक्स, निफ्टी की नजर नई ऊंचाई पर

सोमवार की मजबूत बढ़त के बाद, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) तेजी को बढ़ाने और जल्द ही नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे। कल सेंसेक्स 940 अंक चढ़ा और अब अपने ऑलटाइम हाई से 453 अंक पीछे है। इसी तरह निफ्टी अपने शिखर से 132 अंक नीचे है।

Also read: सेंसेक्स, निफ्टी की नजर नई ऊंचाई पर, 30 अप्रैल को बाजार खुलने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

30 अप्रैल को इन 56 कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, आरईसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, हैवेल्स इंडिया, अदाणी टोटल गैस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, इंडस टावर्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, वेदांत फैशन, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, कैस्ट्रोल इंडिया, इंडियामार्ट इंटरमेश, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, आईएफसीआई, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, ग्रेविटा इंडिया, सिम्फनी, जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज, शिलचर टेक्नोलॉजीज, नियोजेन केमिकल्स, फिलाटेक्स इंडिया, आरपीजी लाइफ साइंसेज, फिनो पेमेंट्स बैंक, फोसेको इंडिया, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, भारत वायर रोप्स, एडोर वेल्डिंग, नवकार कॉर्पोरेशन, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, डी नोरा इंडिया, बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो, मोल्ड टेक टेक्नोलॉजीज, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर, एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स, एनडीएल वेंचर्स, इंडिया जिलेटिन एंड केमिकल्स, टिप्स फिल्म्स, बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स, लॉयल इक्विपमेंट्स, जिंदल होटल्स, तीस्ता एग्रो इंडस्ट्रीज, आरआर मेटलमेकर्स इंडिया, वर्टेक्स सिक्योरिटीज, विवान्ज़ा बायोसाइंसेज, आईएसएफ, रीजेंसी फिनकॉर्प, एफजीपी , गोलकुंडा एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न, इंद्र इंडस्ट्रीज और स्टैनपैक्स इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा।

आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा केमिकल्स और ट्रेंट के शेयर भी फोकस में रहेंगे क्योंकि वे आज Q4 की कमाई पर प्रतिक्रिया देंगे।

First Published : April 30, 2024 | 9:40 AM IST