facebookmetapixel
Tata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!

PSU कंपनी ने हर शेयर पर किया ₹12 डिविडेंड का ऐलान, जानें Q3 रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

नुकसान के बीच निवेशकों को ₹12 प्रति शेयर का तोहफा, शेयरों में दिखी 1.51% की बढ़त

Last Updated- January 29, 2025 | 6:21 AM IST
Dividend

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने तीसरी तिमाही के नतीजों में थोड़ा निराश किया, लेकिन निवेशकों को खुश करने के लिए एक बड़ा तोहफा भी दे दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 28.9% गिरकर ₹225.4 करोड़ हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹317.18 करोड़ था।

डिविडेंड का तोहफा

महानगर गैस ने हर शेयर पर ₹12 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड अगले 30 दिनों में बांट दिया जाएगा।

नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए, लेकिन इससे पहले ही महानगर गैस के शेयर चमकते नजर आए। मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹1,277.80 पर बंद हुआ, जो ₹19.05 या 1.51% की बढ़त है।

कंपनी के बोर्ड की यह महत्वपूर्ण मीटिंग 28 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे शुरू हुई और 4:30 बजे खत्म हुई। इसमें नतीजों और डिविडेंड से जुड़े फैसले लिए गए।

First Published - January 29, 2025 | 6:17 AM IST

संबंधित पोस्ट