बाजार

निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश फरवरी में 44 फीसदी घटा: रिपोर्ट

Published by
भाषा
Last Updated- March 20, 2023 | 5:33 PM IST

निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोषों का निवेश फरवरी, 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3.7 अरब डॉलर रह गया। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन और परामर्शक कंपनी ईवाई ने अपनी रिपोर्ट में कहा, दीर्घावधि के निवेशकों ने जनवरी में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 प्रतिशत कम निवेश किया।

ईवाई के भागीदार विवेक सोनी ने कहा, “वैश्विक मंदी की बढ़ती चिंताओं, पूंजी की बढ़ती लागत और विक्रेता व निवेशकों के बीच मूल्यांकन आकांक्षाओं में असमानता पूंजी लगाने में बड़ी बाधा बन रहे हैं।”

First Published : March 20, 2023 | 5:33 PM IST