facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

प्री मार्केट सेशन शुरू हो: दीना मेहता

Last Updated- December 05, 2022 | 5:02 PM IST

शेयर बाजार खुलने से पहले अगर आधे घंटे का प्री मार्केट सेशन यानी बाजार पूर्व का सत्र रखा जाए तो बाजार खुलने के तुरंत बाद शेयरो में होने वाले भारी उतार चढ़ाव को खत्म किया जा सकता है।


यह कहना है असित सी मेहता की एमडी दीना ए मेहता का।उनका कहना है कि इस प्री मार्केट सेशन से निवेशक बाजार खुलने से पहले ही स्टॉक्स के खरीद और बिक्री भावों पर नजर रख सकेंगे और इससे बाजार खुलते ही लोअर सर्किट लगने का खतरा नहीं रहेगा। दीना मेहता सेबी के कोड ऑफ एथिक्स कमेटी में भी रह चुकी हैं। अक्टूबर में जब सेबी ने विदेशी संस्थागत निवेशकों की पी नोट के जरिए निवेश पर रोक लगाई थी तो बाजार में बहुत कम टर्नओवर पर नीचे का सर्किट लग गया था।


जनवरी के आखिरी हफ्ते में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। लिहाजा अगर प्री मार्केट सेशन रहेगा तो निवेशकों को जानने में मदद मिलेगी कि बाजार में क्या हो रहा है। स्क्रीन पर शेयरों के भाव आते रहेंगे जिससे निवेशक यह तय कर सकेगा कि बाजार जब आधिकारिक तौर पर खुलेगा तो उसे खरीद करनी है या फिर बिक्री करनी है। इससे निवेशक सही मायने में बाजार का मूड भांप सकेंगे।


पिछली 22 जनवरी को निचला सर्किट लगने के बाद बाजार में कारोबार एक घंटे के लिए रोक दिया गया था। इसी के बाद से बाजार में प्री मार्केट सेशन रखने की जरूरत महसूस की जाने लगी है। हांग कांग और टोरंटो एक्सचेंज जैसे विकसित बाजारों में प्री मार्केट सेशन होता है।


इस सेशन से बाजार खुलने के साथ स्टॉक का उचित भाव तय करने में आसानी होती है, साथ ही सुबह के सत्र में कारोबार का दबाव भी कम रहता है। दीना मेहता 1999-2000 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड में नियुक्त होने वाली पहली महिला रही हैं। फ्यूचर और ऑप्शन में डिलिवरी आधारित सेटलमेंट जैसे रिफार्म्स लागू कराने में उनका योगदान रहा है। उनका मानना है कि इसके अलावा शेयर बाजार के सौदों के लिए एक क्लियरिंग बैंक के कन्सेप्ट में भी बदलाव की जरूरत है।

First Published - March 25, 2008 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट