facebookmetapixel
Budget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड

PE/VC फंडों ने 1.13 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे; छोटी, मझोली कंपनियों से बड़ा मुनाफा

यह 2023 की कुल बिक्री 97,500 करोड़ रुपये से अधिक है। सेकंडरी बाजार के भीतर गतिविधियों के कारण, खासतौर पर छोटे और मझोले शेयरों में, यह निकासी बढ़ी।

Last Updated- December 22, 2024 | 9:47 PM IST
Stock Market

प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल (पीई/वीसी) फंडों ने इस साल सूचीबद्ध और आईपीओ लाने वाली कंपनियों में 1.13 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। यह 2023 की कुल बिक्री 97,500 करोड़ रुपये से अधिक है। सेकंडरी बाजार के भीतर गतिविधियों के कारण, खासतौर पर छोटे और मझोले शेयरों में, यह निकासी बढ़ी।

नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटेटिव रिसर्च के विश्लेषण से पता चलता है कि पीई फर्में 103 कंपनियों से पूरी तरह या आंशिक रूप से बाहर निकलीं। वर्ष 2023 में यह संख्या 78 थी। इस निकासी का 82 प्रतिशत हिस्सा स्मॉल और मिडकैप में रहा जिसमें वित्तीय, उपभोक्ता विवेकाधीन और स्वास्थ्य देखभाल ने अग्रणी भूमिका निभाई। विदेशी पीई/वीसी फंडों का इस बिक्री में लगभग दो तिहाई हिस्सा रहा।

नुवामा का मानना है, ‘बाजार की जोरदार तेजी और मजबूत घरेलू भागीदारी की वजह से पीई/वीसी फर्मों और प्रमोटरों के लिए निकासी आसान हुई। भारी घरेलू निवेश आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है जिससे तरलता उपलब्ध होगी और प्राइवेट तथा सेकंडरी बाजारों में इसका असर नजर आएगा।’

इस साल की उल्लेखनीय निकासियों में जोमैटो में अलीबाबा की शेयर बिक्री, एमफैसिस से ब्लैकस्टोन का निकलना और कल्याण ज्वैलर्स से वारबर्ग पिनकस की निकासी शामिल है।

First Published - December 22, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट