वर्ष 2008 प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से फीका रहा है। इस साल पीई निवेश 21 फीसदी की गिरावट के साथ 52,800 करोड़ रुपये रहा जबकि वर्ष 2007 में कुल 67,200 करोड रुपये का पीई निवेश हुआ था।
जहां तक पीई निवेश के तहत किए गए कुल सौदों की बात है तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है और इसमें 9 फीसदी की कमी आई है। 2007 में जहां कुल 439 सौदे हुए वहीं 2008 में इसमें कमी आई और यह घटकर 399 रह गया।
प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल शोध कंपनी वेंचर इंटेलीजेंस के अनुसार आईटी और इससे जुड़े क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश हुआ और 2008 में इसमें 107 निवेश के सौदे हुए। ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा यानी 8,160 करोड रुपये का निवेश हुआ।