बाजार

2 फ्री शेयर + डिविडेंड: फेमस FMCG कंपनी का बड़ा तोहफा, घोषित हुई रिकॉर्ड डेट

पतंजलि फूड्स ने निवेशकों को दिया बड़ा तोहफ़ा, हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर और ₹2 डिविडेंड का ऐलान, 11 सितंबर होगी रिकॉर्ड डेट

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 26, 2025 | 8:53 AM IST

योग गुरु बाबा रामदेव की FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड भी घोषित किया है। इस कदम से लाखों निवेशकों को डबल फायदा मिलने वाला है।

Patanjali Foods बोनस शेयर का अनुपात

पतंजलि फूड्स ने शेयरधारकों के लिए 2:1 का बोनस अनुपात तय किया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास कंपनी का 1 शेयर है, तो उसे 2 नए शेयर और मिलेंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास 100 शेयर हैं तो बोनस इश्यू के बाद आपके पास कुल 300 शेयर हो जाएंगे। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू ₹2 है और नए जारी होने वाले बोनस शेयर भी इसी फेस वैल्यू पर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: 33% रिटर्न की संभावना! ऑटो सेक्टर में सॉफ्टवेयर डिमांड से इस IT Stock पर मोतीलाल की BUY रेटिंग

रिकॉर्ड डेट कब है?

कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास पतंजलि फूड्स के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे। इसके साथ ही, शेयर इसी दिन से एक्स-बोनस हो जाएंगे, क्योंकि अब बाजार में T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है।

पतंजलि फूड्स ने बताया कि 21 अगस्त 2025 को ई-वोटिंग के जरिए हुए पोस्टल बैलेट में शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे पहले 17 जुलाई और 22 अगस्त को भी कंपनी ने एक्सचेंज को बोनस शेयर से जुड़ी सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें: 870% रिटर्न देने वाली Bajaj Group की स्टील कंपनी, अब बांटेगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट तय

डिविडेंड का ऐलान भी

बोनस से पहले कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। पतंजलि फूड्स ने 100% यानी ₹2 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाएगा। शेयर 3 सितंबर से पहले एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। यानी, इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, उन्हें बोनस के साथ डिविडेंड का फायदा भी मिलेगा।

Patanjali Foods के शेयर बाजार में तेजी

कंपनी के इस बड़े ऐलान के बाद सोमवार (25 अगस्त 2025) को दोपहर करीब 2:30 बजे बीएसई पर पतंजलि फूड्स का शेयर ₹1810 पर हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

First Published : August 26, 2025 | 8:42 AM IST