facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

प्रोजोन के एसपीवी में ओल्ड म्युचुअल ने 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Last Updated- December 05, 2022 | 5:30 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी कंपनी ओल्ड म्युचुअल प्रॉपर्टी इंन्वेस्टमेंट और मुंबई स्थित आईसीएस रियल्टी द्वारा प्रवर्तित ट्राइएंगल इंडिया रियल एस्टेट फंड ने लगभग 450 करोड़ रुपये में मॉल बनाने वाली कंपनी प्रोजोन निबर्टी के स्पेशल परपस व्हिकल (एसपीवी) में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली है।


प्रोजोन लिबर्टी के औरंगाबाद, जयपुर, नागपुर और इंदौर के आने वाले मॉल एसपीवी के हाथों में है। इन मॉल की कीमत 1,800 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रोजोन लिबर्टी खुदरा वस्त्र विक्रेता प्रोवोग इंडिया और ब्रिटेन के लिबर्टी इंटरनेशनल का संयुक्त उद्यम है।


ओल्ड म्युचुअल के अधिकारियों से इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए संपर्क नहीं हो सका। प्रोवोग इंडिया के प्रबंध निदेशक निखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘हमलोग अभी तक अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं। एक बार सौदा हो जाने के बाद हम इस बाबत आपको सूचना देंगे।’


सूत्रों ने बताया कि यह संयुक्त उद्यम सिंगापुर सरकार के जीआईसी और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही थी और कोष के संबंध में विचार-विमर्श के बाद कंपनी ने ऐसा करने का निर्णय लिया। प्रत्येक मॉल 10 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल का है। औरंगाबाद का मॉल 20 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है और शॉपर्स स्टॉप, वेस्टसाइड और क्रोमा के अतिरिक्त कुछ कंपनियों को पहले ही पट्टे पर दिया जा चुका है।


इंदौर वाले मॉल का क्षेत्रफल 40 लाख वर्ग फीट है।सूत्रों ने बताया कि प्रोजोन की योजना आगामी तीन-चार वर्षों में 12 मॉल बनाने की है और इसके और मॉल मैसूर, सूरत और रायपुर में बनने वाले हैं और इसकी कीमत 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।प्रोवोग ने लिबर्टी कैपिटल से 202 करोड़ रुपये और प्राइवेट इक्विटी कंपनियों को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 146 करोड़ रुपये जुटाए हैं। प्राइवेट इक्विटी कंपनियों में न्यू वर्नन, ब्लैकस्टोन, जेनेसिस कैपिटल और फिडेलिटी शामिल हैं।


प्रोजोन में हिस्सेदारी की खरीद ट्राइएंगल फंड का भारतीय प्रॉपर्टी के क्षेत्र में किया जाने वाला पहला निवेश है। ओल्ड म्युचुअल का पहले से ही कोटक महिन्द्रा के साथ जीवन बीमा का और आईसीएस के साथ प्रॉपर्टी सर्विस  के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम है।4.5 अरब डॉलर की कंपनी ओल्ड म्युचुअल प्रॉपर्टीज विश्व भर में 68 मॉल का प्रबंधन करती है, जिसके किरायेदारों की संख्या 4,500 से अधिक है। इसमें तीन सुपर-रीजनल मॉल और 11 क्षेत्रीय मॉल शामिल हैं।


कंपनी की परियोजनाएं अफ्रीका, केन्द्रीय और पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया में फैली हुई हैं।टेक्नोपैक का आकलन है कि अगले चार वर्षों में मॉल के लिए देश में 7,000 लाख वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होगी जबकि अनुमान था कि इसमें 2,000 वर्ग फीट क्षेत्र जुड़ेगा, इससे 4,000-5,000 वर्ग फीट जगह की कमी होगी।इंडियन वेंचर कैपिटल जनरल के अनुसार आगामी कुछ वर्षों में लगभग 30 प्रतिशत प्राइवेट इक्विटी कोष के रिटेल क्षेत्र में आने की संभावना है।


सिंगापुर की मॉल डेवलपर कैपिटललैंड ने देश में 50 से अधिक मॉल बनाने के लिए 350 करोड़ रुपये की क्षितिज वेंचर कैपिटल फंड  और पैंटालून रिटेल के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया है।

First Published - April 1, 2008 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट