बाजार

डीमैट खातों की संख्या अप्रैल में बढ़कर 11.60 करोड़ हुई, एनएसई सक्रिय उपयोगकर्ता की संख्या में गिरावट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 15, 2023 | 2:22 PM IST

शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में रखने के लिए जरूरी करीब 15.9 लाख नए डीमैट खाते दो डिपॉजिटरीज CDSL व NSDL के पास खोले गए और कुल डीमैट खातों की संख्या अप्रैल में 11.60 करोड़ हो गई। अप्रैल में खुले नए डीमैट खाते वित्त वर्ष 23 के मासिक औसत 20.7 लाख के मुकाबले 23 फीसदी कम रहे।

अप्रैल में निफ्टी में 4.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह इंडेक्स अहम वैश्विक इक्विटी बाजारों के बेंचमार्क में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा, जिसकी वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से निवेश और जनवरी-मार्च तिमाही के उत्साहजनक नतीजे रही।

निफ्टी मिडकैप 100 में अप्रैल के दौरान 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 7.5 फीसदी की उछाल आई। FPI ने अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि इक्विटी में सीधे निवेश करने वाले निवेशकों की मामला​ अब सैचुरेशन पॉइंट में पहुंच गया है। IPO की संख्या में कमी ने इस प्रवृत्ति में योगदान किया है।

साल 2023 में IPO के सुस्त बाजार का भी नए डीमैट खातों में बढ़ोतरी न होने में योगदान रहा क्योंकि नए इश्यू निवेशकों को बाजार की ओर आकर्षित करते हैं। अप्रैल 2023 तक महज 5 IPO ही बाजार में पेश हुए हैं।

First Published : May 15, 2023 | 2:22 PM IST